WTC 2021: टेस्ट चैंपियनशिप में इन खिलाड़ियों ने जमाया रंग, ये हैं शीर्ष बल्लेबाज गेंदबाज और फील्डर

पूरे टूर्नामेंट में कुछ खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने बल्ले और गेंद से जमकर धमाल मचाया है.

Written by - Adarsh Dixit | Last Updated : Jun 17, 2021, 05:27 PM IST
  • ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका
  • शानदार लय में है न्यूजीलैंड और भारत
WTC 2021: टेस्ट चैंपियनशिप में इन खिलाड़ियों ने जमाया रंग, ये हैं शीर्ष बल्लेबाज गेंदबाज और फील्डर

नई दिल्ली: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की निगाहें इस महामुकाबले पर टिकी हैं.

ऐतिहासिक फाइनल को जीतकर कौन सी टीम इतिहास रचेगी और किस टीम  के हाथ निराशा लगेगी, ये तो समय तय करेगा लेकिन पूरे टूर्नामेंट में कुछ खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने बल्ले और गेंद से जमकर धमाल मचाया है.

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 2019 से हुई थी. पूरी चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के मार्न्स लबुशेन ने सबसे अधिक रन बनाए.

मार्नस लाबुशेन (ऑस्ट्रेलिया)- 1675 रन

जो रूट (इंग्लैंड)- 1660 रन

स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)- 1341 रन

सबसे ज्यादा विकेट

पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)- 70 विकेट

स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)- 69 विकेट

आर अश्विन (भारत)- 67 विकेट

सबसे ज्यादा शतक

मार्नस लाबुशेन (ऑस्ट्रेलिया)- 05 शतक
 
बाबर आज़म (पाकिस्तान)- 04 शतक

रोहित शर्मा (भारत)- 04 शतक

ये भी पढ़ें- BCCI के कोषाध्यक्ष ने बताया, कब तक चलेगा टीम इंडिया का दो टीमों का फार्मूला

ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका

गौरतलब है कि कोरोना महामारी से पहले ऐसा माना जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलना तय है, लेकिन अचानक प्वाइंट सिस्टम बदलने के कारण और कोरोना महामारी के कारण उसका दक्षिण अफ्रीका रद्द करने के फैसले के कारण न्यूजीलैंड को फायदा हो गया. वहीं घरेलू टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को मात देकर भारत भी फाइनल में पहुंच गया.

शानदार लय में है न्यूजीलैंड और भारत

भारत ने भी टेस्ट क्रिकेट में बीते कुछ वक्त में अच्छा प्रदर्शन किया है. भारत ने पिछली दो टेस्ट सिरीज़ में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को मात दी है. भारत ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ में लोमहर्षक अंदाज़ में 2-1 से हराया जिसकी गूँज आज भी सुनाई देती है.

न्यूजीलैंड ने भी इंग्लैंड को उसकी धरती पर हराया है. इससे उसका उत्साह चरम पर है. 22 साल बाद न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को उसके घर में मात दी है. भारत को न्यूजीलैंड की इस मजबूती के तोड़ निकलना होगा.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़