नई दिल्ली: विराट कोहली का बल्ला लंकाई टीम के खिलाफ खूब आग उगलता है. वे श्रीलंका के खिलाफ ही अपने करियर का 100वां टेस्ट खेलेंगे. जब मोहाली के मैदान पर कोहली उतरेंगे तो उनकी नजरें कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त करने पर होंगी.
श्रीलंका के खिलाफ 5वें बल्लेबाज बन सकते हैं कोहली
विराट कोहली के पास श्रीलंका के खिलाफ एक अनूठी उपलब्धि हासिल करने का शानदार मौका है. विराट कोहली अगर मोहाली टेस्ट में 60 रन बना लेते हैं तो वे पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ देंगे. कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 9 टेस्ट में 1004 रन बनाए हैं जबकि गांगुली 14 टेस्ट में 1064 रन ठोके हैं.
श्रीलंका के खिलाफ सचिन ने बनाए सबसे ज्यादा रन
सचिन तेंदुलकर- 25 मैच 1995 रन
राहुल द्रविड़- 20 मैच 1508 रन
वीरेंद्र सहवाग- 11 मैच, 1239 रन
मोहम्मद अजहरुद्दीन- 17 मैच, 1215 रन
सौरव गांगुली- 14 मैच, 1064 रन
विराट कोहली- 9 मैच, 1004 रन
भारत में कोहली के औसत 150 से ज्यादा
पूर्व कप्तान विराट कोहली का घरेलू जमीन पर श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड और भी बेहतर है. उन्होंने भारत में श्रीलंकाई टीम के खिलाफ तीन टेस्ट खेले हैं. इसकी पांच पारियों में 152.50 की औसत से 610 रन बनाए हैं. इसमें तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल है. विराट ने श्रीलंका के खिलाफ नागपुर और दिल्ली में दो दोहरे शतक भी जड़े हैं. नागपुर में विराट ने 213 रन और दिल्ली में 243 रन की पारी खेली थी.
श्रीलंका के खिलाफ चमक बिखेरते थे पुजारा
गौरतलब है कि चेतेश्वर पुजारा श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के सदस्य नहीं होंगे. श्रीलंका के खिलाफ तीन से ज्यादा टेस्ट खेलने वाले भारतीय बल्लेबाजों में विराट का औसत सबसे ज्यादा है. उन्होंने 77.23 की औसत से रन बनाए हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर पूर्व क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ हैं. उन्होंने 77.20 की औसत से रन बनाए थे. इसके बाद चेतेश्वर पुजारा का नंबर आता है. पुजारा ने 74.30 की औसत से रन बनाए हैं.
100 टेस्ट खेलने वाले 12वें भारतीय बनेंगे कोहली
सचिन तेंदुलकर (200), राहुल द्रविड़ (163), वीवीएस लक्ष्मण (134), अनिल कुंबले (132), कपिल देव (131), सुनील गावस्कर (125), दिलीप वेंगसरकर ( 116) सौरव गांगुली (113), इशांत शर्मा (105), हरभजन सिंह (103) और वीरेंद्र सहवाग (103) के बाद कोहली 100 टेस्ट खेलने वाले 12वें भारतीय बन जाएंगे.
ये भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर ने खोले दिल्ली के कई राज, अब तक दिल में दबा रखा है कप्तानी का दर्द
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.