IND vs AFG: रोहित के तूफानी शतक और कोहली की फिफ्टी के दम पर भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया

India Vs Afghanistan :​ टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से करारी हार देकर वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत हासिल की है.

Written by - Pramit Singh | Edited by - Pramit Singh | Last Updated : Oct 11, 2023, 09:08 PM IST
  • रोहित ने जड़ा कमाल का शतक
  • कोहली ने जड़ी नाबाद फिफ्टी
IND vs AFG: रोहित के तूफानी शतक और कोहली की फिफ्टी के दम पर भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया
Live Blog

INDIA vs AFGHANISTAN: टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से करारी हार देकर वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत हासिल की है. रोहित शर्मा ने 131 रनों की तूफानी पारी खेली तो वहीं विराट कोहली ने नाबाद अर्धशतक जड़ा. बुमराह ने भी 4 विकेट झटके. अब भारत का अगला मैच 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ अहमदाबाद में खेला जाना है.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 272 रन बनाए थे. बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की थी. इसके जवाब में जब ईशान किशन और रोहित शर्मा की जोड़ी मैदान में उतरी तो रोहित ने पहली ही गेंद से प्रहार शुरू किया. इस मैच में रोहित ने 5 छक्के जड़े. अब इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड हिटमैन के नाम है. क्रिस गेल को उन्होंने पीछे छोड़ दिया. साथ ही वर्ल्ड कप में रोहित के अब 1 हजार से ज्यादा रन हैं.

11 October, 2023

  • 19:45 PM

    IND vs AFG Live Score : 63 गेंदों में रोहित शर्मा ने जड़ा शतक, दिल्ली में टीम इंडिया का तूफान

  • 19:03 PM

    महज 30 गेंदों में रोहित शर्मा ने 53 रन बना लिए हैं. 273 के जवाब में भारत ने महज 7.4 ओवर में 74 रन बना लिए हैं. 

  • 18:36 PM

    रोहित शर्मा और ईशान की जोड़ी इस वक्त मैदान में है. भारत को जीत के लिए 300 गेंदों में 273 रन बनाने हैं.

  • 18:00 PM

    जसप्रीत बुमराह के 4 विकेट के दम पर भारत ने अफगानिस्तान को 272 रनों पर रोक दिया. अब जीत के लिए टीम इंडिया को 273 रन 300 गेंदों पर बनाने होंगे.

  • 16:32 PM

    33 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर अब 173 रन पर पहुंच गया है. उमरजई और हशमतउल्ला अब शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत को विकेट की दरकार है. 

  • 15:41 PM

    20 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर अब 84-3 है. भारतीय गेंदबाज अफगानिस्तान के बल्लेबाजों से मुश्किल सवाल पूछ रहे हैं.

  • 15:25 PM

    IND vs AFG Live Score: 15 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर अफगानिस्तान का स्कोर 70 रन. 

  • 14:47 PM

    IND vs AFG Live Score: 9 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर अफगानिस्तान का स्कोर 42 रन. 

  • 14:41 PM

    IND vs AFG Live Score: 8 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर अफगानिस्तान का स्कोर 37 रन. 

  • 14:30 PM

    IND vs AFG Live Score: 6 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के अफगानिस्तान का स्कोर 28 रन. 

  • 14:26 PM

    IND vs AFG Live Score: 5 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के अफगानिस्तान का स्कोर 19 रन. 

  • 14:21 PM

    IND vs AFG Live Score: 4 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के अफगानिस्तान का स्कोर 18 रन. 

  • 14:11 PM

    IND vs AFG Live Score: अफगानिस्तान की ओर से बल्लेबाजी के लिए इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज आए हैं. दोनों काफी समझदारी के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं. 

  • 13:48 PM

    IND vs AFG Live Streaming, World Cup: भारत के खिलाफ अफगानिस्तान का प्लेइंग इलेवनः रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हाशमतुल्लाह शाहीदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.

  • 13:41 PM

    IND vs AFG Live Streaming, World Cup: अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का प्लेइंग इलेवनः रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज. 

  • 13:38 PM

    IND vs AFG Live Streaming, World Cup: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. 

ट्रेंडिंग न्यूज़