LSG vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का 45वां मैच अब तक घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठा पाने में नाकाम रही लखनऊ सुपर जाएंट्स और प्वाइंट्स टेबल में 10 अंक लेकर प्लेऑफ की तरफ मजबूती से बढ़ रही चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा. सीएसके की टीम को पिछले 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है लेकिन वो लखनऊ की धीमी पिच पर जीत हासिल कर वापस विनिंग ट्रैक पर लौटना चाहेगी.
चोट के चलते बढ़ी लखनऊ की मुश्किलें
वहीं लखनऊ की टीम के लिए हार के साथ ही मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही. जहां टीम घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठा पाने में नाकाम रही है तो वहीं पर टीम के कप्तान लोकेश राहुल और तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट के चोटिल होने के कारण टीम संयोजन भी कमजोर पड़ गया है.
ऐसे में कमजोर पड़ी लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम को चेन्नई सुपर किंग्स से सतर्क रहना होगा जो वापसी करने के लिए बेताब है. लखनऊ की टीम सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ 127 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.5 ओवर में 108 रन पर आउट हो गई थी.
चेन्नई के खिलाफ राहुल का खेलना संदिग्ध
राहुल आरसीबी के खिलाफ इस मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. उनकी दाहिनी जांघ में चोट लगी है. उनादकट रविवार को नेट्स पर गेंदबाजी करते समय फिसलकर चोटिल हो गए थे. इन दोनों खिलाड़ियों की चोट की गंभीरता का अभी तक पता नहीं चला है लेकिन राहुल आरसीबी के खिलाफ 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे.
लखनऊ में बल्लेबाजों ने किया निराश
राहुल ने आरसीबी के खिलाफ खेले गये मैच में तीन गेंदों का सामना किया लेकिन वह अपना खाता नहीं खोल पाए थे. उनका चेन्नई के खिलाफ मैच में खेलना संदिग्ध है. काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, मार्कस स्टॉयनिस और क्रुणाल पांड्या जैसे खिलाड़ियों ने लखनऊ की तरफ से पिछले मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन राहुल पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के खिलाफ अर्धशतक जड़ने के बाद रन बनाने के लिए जूझ रहे थे.
पंजाब किंग्स के खिलाफ 28 अप्रैल को खेले गए मैच में लखनऊ की टीम ने जहां शानदार प्रदर्शन करके जीत दर्ज की थी वही सोमवार को आरसीबी के खिलाफ उसकी टीम छोटे लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर पाई थी.
पंजाब के खिलाफ लखनऊ ने रचा था इतिहास
लखनऊ ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पांच विकेट पर 257 रन बनाकर 56 रन से जीत हासिल की थी. उस मैच में मेयर्स, आयुष बडोनी, स्टॉयनिस, पूरन, नवीन उल हक और यश ठाकुर सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन आरसीबी के खिलाफ उसके सभी खिलाड़ी नाकाम रहे.
लखनऊ की टीम दबाव में बिखर जाती है जो उसकी सबसे बड़ी कमजोरी है. वह अभी नौ मैचों में 10 अंक लेकर आईपीएल अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है लेकिन आरसीबी से मिली हार के कारण उसका मनोबल गिरा होगा.
वापसी करने पर होगी चेन्नई की नजर
चेन्नई की टीम राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के हाथों मिली हार के बाद इस मैच में उतरेगी लेकिन उसकी वापसी करने की काबिलियत को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. उसकी इस सत्र में अधिकतर जीत में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की भूमिका अहम रही तथा यदि बुधवार के मैच में राहुल नहीं खेल पाते हैं तो वह इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे.
कॉन्वे ने किया है शानदार प्रदर्शन
चेन्नई की टीम बल्लेबाजी में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे पर काफी निर्भर है जिन्होंने टूर्नामेंट में अब तक 144.25 की स्ट्राइक रेट से 414 रन बनाए हैं. पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने नाबाद 92 रन बनाए थे लेकिन उनकी टीम 200 रन के अपने स्कोर का बचाव नहीं कर पाई थी.
रुतुराज गायकवाड, रविंद्र जडेजा और अजिंक्य रहाणे किसी भी दिन अच्छी पारियां खेलने में सक्षम है जबकि श्रीलंका के महेश तीक्ष्णा और मथीश पथिराना गेंदबाजी में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. इसके अलावा टीम में जडेजा और मोईन अली जैसे अनुभवी स्पिनर भी हैं.
जानें कैसी है दोनों की संभावित प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जाएंट्स की संभावित 11: आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुनाल पांड्या, मार्कस स्टॉयनिस, निकोलस पूरन,कृष्णप्पा गौतम, नवीन उल हक, अमित मिश्रा, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित 11: डेवोन कॉन्वे, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दूबे, अजिंक्य रहाणे, अंबति रायुडू, एमएस धोनी, जडेजा, महेश तीक्ष्णा, महीश पथिराना, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह.
इसे भी पढ़ें- Hardik Pandya: दिल्ली ने हराया तो निराश हुए कप्तान हार्दिक पांड्या, जानें किस पर फोड़ा हार का ठीकरा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.