रजिस्ट्रेशन शुरू लेकिन इन राज्यों में 1 मई से नहीं होगा वैक्सीनेशन

मोदी सरकार ने ऐलान किया था कि 1 मई से 18 वर्ष से अधिक की आयु के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 28, 2021, 05:36 PM IST
  • राजस्थान और महाराष्ट्र में वैक्सीन संकट
  • कुछ दिन धैर्य रखें युवा- उद्धव सरकार
रजिस्ट्रेशन शुरू लेकिन इन राज्यों में 1 मई से नहीं होगा वैक्सीनेशन

नई दिल्ली: कोरोना के खिलाफ निर्णायक जंग लड़ रहे हिंदुस्तान में 1 मई से 18 वर्ष से अधिक की आयु वाले लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है.

मोदी सरकार ने ऐलान किया था कि 1 मई से 18 वर्ष से अधिक की आयु के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. कुछ राज्य ऐसे जिन्होंने वैक्सीन की कमी के चलते फिलहाल इस आयु वर्ग के लोगों को का वैक्सीनेशन कर पाने में असमर्थता जताई है.

राजस्थान और महाराष्ट्र में वैक्सीन संकट

राजस्थान सरकार का कहना है कि उनके यहां 15 मई से ही 18 से अधिक उम्र वाले लोगों को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू होगी. राजस्थान के अलावा अब महाराष्ट्र सरकार की ओर से भी कहा गया है कि उसके यहां भी एक मई से वैक्सीनेशन करवा पाना मुश्किल है.

कुछ दिन धैर्य रखें युवा- उद्धव सरकार

उद्धव सरकार में मंत्री राजेश टोपे ने सभी युवाओं से अपील की है कि युवा कुछ दिन धैर्य रखें सभी को वैक्सीन उपलब्ध करवाई जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि युवाओं से विनती है कि वो थोड़ा सब्र रखें.

ये भी पढ़ें- दिल्ली के खिलाफ जीत के बाद विराट ने बताया, इस बार क्यों विजय रथ पर सवार है आरसीबी

उन्होंने कहा कि भारत बायोटेक ने हर महीने 10 लाख वैक्सीन देने की बात कही है बाद में इसे बीस लाख तक किया जाएगा. जबकि सीरम ने हर महीने एक करोड़ डोज देने की बात कही है.  

फिलहाल पर्याप्त मात्रा में है राज्यों के पास वैक्सीन

एक तरफ राज्य सरकारें लगातार कह रही है कि उनके पास वैक्सीन की कमी है जबकि केंद्र सरकार का कहना है सभी राज्यों के पास फिलहाल पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है.

अहम बात ये है कि ज्यादबार वैक्सीन की कमी का बहाना केवल विपक्षी दलों की सरकारों की ओर से किया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि राज्यों के पास एक करोड़ वैक्सीन स्टॉक में हैं, 80 लाख अगले तीन दिनों में मिल जाएंगी. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़