T20 World Cup 2022 Bangladesh Squad: इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के लिए बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टीम में महमूदउल्लाह को जगह नहीं दी गई है. मुशफिकुर रहीम भी शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली टीम का हिस्सा नहीं हैं, जिन्होंने हाल ही में इस प्रारूप से संन्यास ले लिया है.
महमूदउल्लाह बांग्लादेश के धाकड़ फिनिशर रहे हैं और उनकी कप्तानी में बांग्लादेश ने टी20 फॉर्मेट में सराहनीय प्रदर्शन भी किया लेकिन एशिया कप में खराब प्रदर्शन के चलते उन पर गाज गिरी और सेलेक्टर्स ने टीम से बाहर कर दिया.
लिटन दास और यासिर अली की वापसी
वहीं बांग्लादेश की टी20 योजनाओं में लिटन दास, यासिर अली, नूरुल हसन, हसन महमूद और नजमुल हुसैन शान्तो को फिर से शामिल किया गया है, जबकि परवेज हुसैन एमोन, अनामुल हक, मेहदी हसन और मोहम्मद नईम को भी टीम से बाहर कर दिया गया है.
यही टीम न्यूजीलैंड में खेली जाने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला भी खेलेगी. उस श्रृंखला में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के अलावा, पाकिस्तान की टीम भी शामिल होने वाली है. ये सीरीज टी20 विश्व कप से ठीक पहले 7 से 14 अक्तूबर के बीच खेली जाएगा.
शाकिब अल हसन करेंगे टीम की अगुवाई
महमूदउल्लाह लंबे समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. उन्होंने एशिया कप में 106.12 की स्ट्राइक रेट से 52 रन बनाए और इस साल आठ टी20 पारियों में कुल 151 रन बनाए हैं.
बांग्लादेश की विश्व कप टीम इस प्रकार है:
शाकिब अल हसन (कप्तान), शब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, अफीफ हुसैन, मौसादक हुसैन, लिटन दास, यासिर अली, नुरुल हसन, मुस्ताफिजुर रहमान, सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, इबादत हुसैन, हसन महमूद, नजमुल हुसैन शान्तो और नसुम अहमद
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.