IPL 2022: मयंक ने पंजाब किंग्स में भरा जोश, बताया चैंपियन बनने का खास फॉर्मूला

पंजाब किंग्स के लिए मयंक पहली बार पूरी सीजन में कप्तानी करेंगे. पिछले सीजन में वे एक मैच में टीम की कमान संभाल चुके हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 19, 2022, 05:33 PM IST
  • मयंक पहली बार पूरी सीजन में करेंगे कप्तानी
  • अब दबाव में बेहतर प्रदर्शन जरूरी
IPL 2022: मयंक ने पंजाब किंग्स में भरा जोश, बताया चैंपियन बनने का खास फॉर्मूला

नई दिल्ली: IPL 2022 Punjab Kings: पहले आईपीएल खिताब को तरस रही प्रीति जिंटा के मालिकाना हक वाली पंजाब किंग्स ने इस बार अपनी पूरी टीम बदल दी है. कुछ खिलाड़ियों को छोड़कर ज्यादातर नए खिलाड़ी इस बार टीम में नजर आने वाले हैं. 

मयंक अग्रवाल पहली बार पूरी सीजन में करेंगे कप्तानी

पंजाब किंग्स के लिए मयंक पहली बार पूरी सीजन में कप्तानी करेंगे. पिछले सीजन में वे एक मैच में टीम की कमान संभाल चुके हैं. नव नियुक्त कप्तान मयंक अग्रवाल का मानना है कि उनके पास आईपीएल खिताब जीतने में सक्षम टीम है. टीम के साथ चार सत्र रहने के बाद अग्रवाल को कप्तानी सौंपी गई है चूंकि उनके सलामी जोड़ीदार केएल राहुल लखनऊ टीम से जुड़ गए हैं. 

हर सीजन में मयंक दिखाते हैं बल्ले से दम

अग्रवाल ने पिछले दो सत्रों में 400 से अधिक रन बनाये और राहुल के साथ सफल प्रारंभिक जोड़ी का हिस्सा रहे. उनकी टीम हालांकि प्लेआफ में नहीं पहुंच सकी. अग्रवाल ने कहा कि हमारे पास खिताब जीतने में सक्षम टीम है. अब खिलाड़ियों को दबाव में अपनी प्रतिभा का परिचय देना होगा.

उन्होंने कहा कि एक टीम के तौर पर हमने नीलामी में अच्छा प्रदर्शन किया. हमें पता था कि टूर्नामेंट मुंबई में खेला जायेगा तो उस आधार पर ही टीम चुनी है. हमें खुशी है कि हमारे पास संतुलित टीम है. 

बतौर कप्तान उनकी भूमिका टीम में बढ़ी है लेकिन उनका मानना है कि एक बल्लेबाज के तौर पर कुछ नहीं बदला है. उन्होंने कहा कि जब मैं बल्लेबाजी कर रहा हूं तो मैं सिर्फ बल्लेबाज हूं. हमारे पास कई नेतृत्वकर्ता और अनुभवी खिलाड़ी है जिससे मेरा काम आसान हो गया है. मैं एक बल्लेबाज के तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहता हूं. अभी बल्लेबाजी क्रम को लेकर कुछ कह नहीं सकता लेकिन शिखर धवन के टीम से जुड़ने को लेकर काफी उत्साहित हूं.

ये भी पढ़ें- PAK vs AUS: शतक जड़ने को बेताब हैं स्टीव स्मिथ, मौजूदा फॉर्म पर कही बड़ी बात

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़