PAK vs AUS: शतक जड़ने को बेताब हैं स्टीव स्मिथ, मौजूदा फॉर्म पर कही बड़ी बात

आस्ट्रेलियाई उप कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपनी मौजूदा फॉर्म पर निराशा व्यक्त की. उन्होंने कहा कि वह इस बात से निराश हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ पिछले दो टेस्ट में मिली अच्छी शुरूआत का फायदा नहीं उठा सके. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 19, 2022, 05:18 PM IST
  • विदेश में शतक नहीं लगा पा रहे स्मिथ
  • 24 साल बाद पाकिस्तान गई ऑस्ट्रेलियाई टीम
PAK vs AUS: शतक जड़ने को बेताब हैं स्टीव स्मिथ, मौजूदा फॉर्म पर कही बड़ी बात

नई दिल्ली: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में अब तक किसी भी मैच का रिजल्ट नहीं निकला. पूरी दुनिया में पाकिस्तानी विकेट्स की आलोचना हो रही है. अब सोमवार से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा.

इससे पहले आस्ट्रेलियाई उप कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपनी मौजूदा फॉर्म पर निराशा व्यक्त की. उन्होंने कहा कि वह इस बात से निराश हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ पिछले दो टेस्ट में मिली अच्छी शुरूआत का फायदा नहीं उठा सके. 

विदेश में शतक नहीं लगा पा रहे स्मिथ

स्मिथ पिछले दो वर्षों से ज्यादा समय में विदेशी सरजमीं पर एक भी टेस्ट शतक नहीं बना पाये हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में 78 रन और दूसरे टेस्ट में 72 रन की पारी खेली. दोनों मैच ड्रा रहे थे. 

स्मिथ ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंस में कहा कि जब मैं आउट हुआ तो बहुत निराश हो गया था. सोमवार से शुरू होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट की तैयारियों में जुटे इस आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कहा कि मैं अपने करियर में ज्यादा बार 70 रन के स्कोर पर आउट नहीं हुआ हूं और मुझे लगता है कि मुझे बड़े स्कोर बनाने होंगे, विशेषकर उन विकेटों पर. 

24 साल बाद पाकिस्तान गई ऑस्ट्रेलियाई टीम

ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम 24 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर गई है. यहां दोनों ही टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज और एक टी20 मैच खेलना है. इससे पहले ही पाकिस्तान के पेशावर में बड़ा बम धमाका हुआ था. पिछले साल न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भी पाकिस्तान दौरे पर जाने वाली थी.

लेकिन टीम ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए दौरा रद्द कर दिया था. पाकिस्तान के दौरे पर कंगारू टीम के जाने से वहां क्रिकेट बहाल होती दिख रही है. अगले साल होने वाले एशिया कप की मेजबानी भी पाकिस्तान को मिली है. 

ये भी पढ़ें- IPL 2022: कैप्टन धोनी के इन आंकड़ों ने बढ़ाई CSK की चिंता, पहले मैच में दिख रही हार!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़