संन्यास लेने के बाद मिताली राज ने किया ये बड़ा खुलाासा, जानिए क्या कहा

मिताली राज ने कहा है कि 'सड़कों पर लड़कियों के क्रिकेट खेलने को आम बात बनाने में शायद मेरी भूमिका रही.'

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 15, 2022, 08:51 PM IST
  • मिताली राज ने साझा किया अपना अनुभव
  • 23 वर्ष के सुनहरे करियर के बारे में बताया
संन्यास लेने के बाद मिताली राज ने किया ये बड़ा खुलाासा, जानिए क्या कहा

नई दिल्ली: भारत की ‘पूर्व कप्तान’ कहलाये जाने को आत्मसात करने में उन्हें अभी समय लगेगा लेकिन पिछले सप्ताह अपने 23 वर्ष के सुनहरे करियर को अलविदा कहने वाली मिताली राज को तसल्ली है कि देश में लड़कियों के क्रिकेट खेलने को सामान्य बात बनाने में उनका भी योगदान रहा.

..इसके लिए मिताली ने कुछ समय इंतजार किया

मिताली को 2022 विश्व कप के बाद ही पता चल गया था कि उनके क्रिकेट को अलविदा कहने का समय आ गया है लेकिन कभी बड़े फैसले हड़बड़ी में नहीं लेने वाली मिताली ने कुछ समय इंतजार किया.

समाचार एजेंसी पीटीआई से खास बातचीत में उन्होंने अपने करियर, बीसीसीआई से पहले और बाद के दौर में खेलने के अनुभव, पिछले पांच साल में टीम के लगातार अच्छा नहीं खेल पाने और विश्व कप 2022 के दौरान ड्रेसिंग रूम में मतभेदों पर खुलकर बात की.

संन्यास की घोषणा पर मिताली ने क्या कहा?

संन्यास की घोषणा पर उन्होंने कहा, 'पहली बार मेरे दिमाग में संन्यास की बात आई जब राहुल द्रविड़ ने (2012) क्रिकेट को अलविदा कहा था. मैंने प्रेस कांफ्रेंस देखी जो काफी जज्बाती थी और मुझे लगा कि मैं संन्यास लूंगी तो कैसा लगेगा.'

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता था कि इतना भावुक पल नहीं होगा. मुझे यह तो पता था कि विश्व कप मेरा आखिरी होगा लेकिन मैं जज्बात के उतार चढ़ाव के बीच फैसले नहीं लेती. फिर घरेलू क्रिकेट खेलते समय लगा कि अब पहले जैसा जुनून नहीं रह गया है और मैंने तय किया कि अब विदा लेनी है.'

खुद का अनुभव इस अंदाज में किया साझा

क्रिकेट में उनके योगदान के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, 'मुझसे लोग मेरी विरासत के बारे में पूछते हैं लेकिन मेरे पास कोई अच्छा जवाब नहीं है. शायद लड़कियों के सड़कों पर क्रिकेट खेलने और अकादमियों में दाखिला लेने को आम बनाने में मेरी भूमिका रही. जब मैंने खेलना शुरू किया तब यह आम बात नहीं थी.'

आरक्षित टिकट के बिना सफर करने से बिजनेस क्लास में हवाई यात्रा तक के सफर को उन्होंने देखा है. बीसीसीआई से पहले और बाद के महिला क्रिकेट के बारे में पूछने पर मिताली ने कहा, 'दोनों का अपना आकर्षण है. पहले भी मुझे बहुत मजा आता था. उस समय सुविधायें नहीं थी लेकिन दूसरे पहलू थे जिनका हमें बहुत मजा आता था. मसलन हम डोरमेट्री में रहते थे या स्कूल में खेल रहे होते तो गर्मियों की छुट्टियों में स्कूल के कमरों में ठहरते.'

'महिला क्रिकेट में सुरक्षा और प्रगति आई'

उन्होंने कहा, 'बीसीसीआई की छत्रछाया में आने के बाद महिला क्रिकेट में पेशेवरपन आया. स्थिरता, सुरक्षा और प्रगति आई. अब खेल होते ही सब पांच सितारा होटलों के कमरों में चले जाते हैं. अधिकांश लड़कियां फोन पर होती हैं. मैं यह नहीं कर रही कि यह गलत है लेकिन समय बदल गया है.'

विश्व कप के दौरान टीम में मतभेदों की खबरों पर उन्होंने कहा ,'टीम खेल में मतभेद और असहमतियां होती है और यह स्वाभाविक है. सभी अच्छा खेलना चाहते हैं लेकिन सभी की राय अलग होती है. बतौर कप्तान मेरा काम अपना आपा खोये बिना टीम को लेकर नजरिया स्पष्ट रखना है.'

इसे भी पढ़ें- आईसीसी रैंकिंग में इस खिलाड़ी ने लगाई लंबी छलांग, टॉप 10 में एकमात्र भारतीय

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़