सबसे खूनी UFC फाइट, मुकाबले के दौरान ही फोड़ दिया सिर, फिर भी नहीं मानी हार

 बैटमवेट टाइटल के लिये अमेरिका के डैलॉस में खेले गये यूएफसी मुकाबले में फैन्स को इस खेल की सबसे खूनी फाइट देखने को मिली, जहां पर एमंडा न्यून्स ने जूलियाना पेना से खिताब छीन लिया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 1, 2022, 01:20 PM IST
  • डरावनी फिल्म की तरह था पूरा सीन
  • न्यून्स ने 6 महीने में ही छीनी चैम्पियनशिप
सबसे खूनी UFC फाइट, मुकाबले के दौरान ही फोड़ दिया सिर, फिर भी नहीं मानी हार

UFC Battonweight Title: बैटमवेट टाइटल के लिये अमेरिका के डैलॉस में खेले गये यूएफसी मुकाबले में फैन्स को इस खेल की सबसे खूनी फाइट देखने को मिली, जहां पर एमंडा न्यून्स ने जूलियाना पेना से खिताब छीन लिया. मैच के बाद जुलियाना पेना को जल्दी से अस्पताल ले जाया गया क्योंकि मैच के दौरान उनके माथे का एक हिस्सा गायब हो गया था. टेक्सास में आयोजित किये गये यूएफसी 277 के इस टाइटल मैच में अमांडा न्यून्स ने जुलियाना को 50-45, 50-44 और 50-43 से मात दी.

डरावनी फिल्म की तरह था पूरा सीन

जूलियाना पेना ने दिसंबर 2021 में ही यूएफसी बैंटमवेट का खिताब का खिताब जीता था लेकिन इस मैच के दौरान 3 बार नॉकड आउट हुई और बाद में अपने माथे का एक बड़ा हिस्सा भी गंवा दिया. वाशिंगटन में जन्मी इस फाइटर को अपने सिर पर कई खतरनाक चोट लगी और उसके बाद की तस्वीरें किसी डरावनी फिल्म के सीन से मिलती हुई नजर आ रही थी.

यूएफसी चीफ डाना वाइट ने भी इस खबर की पुष्टि करते हुए साफ किया कि मैच के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वाइट ने कहा,'जूलियाना के माथे से मांस का बड़ा हिस्सा गायब है और वो प्लास्टिक सर्जन से मिलने जा रही हैं.' वाइट ने इस बात को भी माना कि यह पेना के करियर का अंत भी हो सकता है. 

वाइट ने आगे कहा कि उन्हें ठीक होने में कुछ वक्त लग सकता है पर कुछ कहा नहीं जा सकता. आज रात उन्हें काफी चोट लगी है और पहले दो ही राउंड के अंदर वो 5-6 बार नीचे गिरी. वह इस कदर चोटिल हुई है कि उसे ठीक होने में वक्त लगेगा, उन्हें रिंग से कुछ वक्त बाहर रहकर अपने परिवार और बेटी के साथ समय बिताना होगा. उसके बाद हम देखेंगे कि क्या हो सकता है.

न्यून्स ने 6 महीने में ही छीनी चैम्पियनशिप

गौरतलब है कि न्यून्स ने मिक्स्ड मार्शल आर्ट क्लिनिक में जूलियाना के खिलाफ निर्विरोध जीत हासिल की और 5-0 से हराया. न्यून्स लगातार 5 सालों तक बैंटमवेट चैम्पियन रह चुकी हैं लेकिन दिसंबर 2021 में पेना के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस ब्राजिलियन फाइटर ने एकतरफा मात देकर फिर से हासिल कर लिया है.

आपको बता दें कि मैच के दौरान भले जूलियाना पेना बार-बार मार खा रही थी और बुरी तरह घायल हो चुकी थी लेकिन इसके बावजूद वो 3 राउंड तक टिकी रही और मैच को जारी रखा. अंत में जब वो मैच को जारी रखने में नाकाम रही तो न्यून्स को विजेता घोषित कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें- T20 World Cup: कहीं उल्टा न पड़े जाये राहुल द्रविड़ का ये दांव, विश्वकप जीतने की उम्मीदें फिर होंगी खराब

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़