Mrinank Singh: पंत को चूना लगाने वाला ठग खुद को क्रिकेटर तो कभी इंटरनेशनल ब्रांड्स का एंबेसडर बताता था, पुलिस को भी दिखाने लगा चालाकी

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत से 1.63 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले मृणांक सिंह को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मृणांक सिंह ठगी के लिए नए-नए हथकंडे अपनाता था. कभी वो खुद को आईपीएल क्रिकेटर के रूप में पेश करता था तो कभी वरिष्ठ आईपीएल अधिकारी के तौर पर. ऐसा करके उसने कई अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स को भी चूना लगाया. मृणांक को दो दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 28, 2023, 01:56 PM IST
  • खुद को क्रिकेटर बताता था मृणांक सिंह
  • पंत को भी बनाया था ठगी का शिकार
Mrinank Singh: पंत को चूना लगाने वाला ठग खुद को क्रिकेटर तो कभी इंटरनेशनल ब्रांड्स का एंबेसडर बताता था, पुलिस को भी दिखाने लगा चालाकी

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत से 1.63 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले मृणांक सिंह को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मृणांक सिंह ठगी के लिए नए-नए हथकंडे अपनाता था. कभी वो खुद को आईपीएल क्रिकेटर के रूप में पेश करता था तो कभी वरिष्ठ आईपीएल अधिकारी के तौर पर. ऐसा करके उसने कई अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स को भी चूना लगाया. मृणांक को दो दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया है.

खुद को क्रिकेटर बताता था मृणांक सिंह
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मृणांक सिंह हरियाणा के फरीदाबाद का रहने वाला है. उसने अंडर-19 स्तर पर राज्य की क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया था. हालांकि वह खुद को आईपीएल में एक टीम का प्रतिनिधित्व करने वाला बताता था. यही नहीं उसने खुद आईपीएल क्रिकेटर बताकर कई ब्रांड्स और महिलाओं को भी ठगी का शिकार बनाया. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mrinank Singh (@mrinank_singh)

इंटरनेशनल ब्रांड्स का एंबेसडर भी बताता था
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यही नहीं मृणांक ने खुद को इंटरनेशनल ब्रांड्स का एंबेसडर बताया था और स्पोर्ट्स से जुड़े शोरूम को भी चूना लगाया था. उसने कई बड़े क्रिकेटरों के साथ खुद के संबंध होने का दावा करते हुए भी लोगों को ठगा था. अगस्त 2022 में मृणांक दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में खुद को क्रिकेटर बताकर 22 से 29 जुलाई 2022 तक रुका था और वह 5.53 लाख रुपये का बिल चुकाए बिना ही भाग गया था. इसके बाद वह भुगतान को लेकर होटल को झूठे वादे करता रहा. इस मामले में उसके खिलाफ चाणक्यपुरी स्टेशन में केस दर्ज किया गया.

पंत को भी बनाया था ठगी का शिकार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी तरह मृणांक सिंह ने ऋषभ पंत को ठगी का शिकार बनाया था. पंत को कम दाम पर लग्जरी घड़ियां दिलाने का वादा किया था और उसने खुद को बैग्स, ज्वैलरी और घड़ियों का बड़ा बिजनेसमैन बताया था. उसने पंत को भरोसा दिलाने के लिए कहा था कि वह कई अन्य क्रिकेटर्स को डिस्काउंट पर सामान बेच चुका है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस हिरासत के दौरान मृणांक सिंह ने खुद को वरिष्ठ अधिकारी बताया. यही नहीं उसने जांच अधिकारियों को प्रभावित करने का भी प्रयास किया.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़