IPL 2022: राहुल का धमाका, लखनऊ की शानदार जीत और मुंबई की लगातार 8वीं हार

IPL 2022 LSG vs MI: कप्तान केएल राहुल (103 नाबाद) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत यहां वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 37वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 169 रनों का लक्ष्य दिया. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 25, 2022, 12:00 AM IST
  • अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके मनीष पांडे
  • लखनऊ ने दिया था 169 रन का लक्ष्य
IPL 2022: राहुल का धमाका, लखनऊ की शानदार जीत और मुंबई की लगातार 8वीं हार

मुंबई: IPL 2022 LSG vs MI:  लखनऊ के खिलाफ आईपीएल के 37 वें मुकाबले में भी मुंबई इंडियंस को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. इस सीजन में लगातार 8वीं हार के साथ मुंबई के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया. 

केएल राहुल की कमाल की बल्लेबाजी और LSG के गेंदबाजों की धारदार बॉलिंग के दम पर लखनऊ ने मुंबई को मात दी. लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियन्स को 36 रन से रौंदा. जीत के लिए 169 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम आठ विकेट पर 132 रन ही बना सकी.

केएल राहुल ने जड़ा IPL का चौथा शतक

कप्तान केएल राहुल (103 नाबाद) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत यहां वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 37वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 169 रनों का लक्ष्य दिया. लखनऊ ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 168 रन बनाए. टीम की ओर से कप्तान राहुल और मनीष पांडे के बीच 47 गेंदों में 58 रनों की साझेदारी हुई.

मुंबई की ओर से कीरोन पोलार्ड और रिले मेरेडिथ ने दो-दो विकेट चटकाए. वहीं, जसप्रीत बुमराह और डेनियल सैम्स ने एक-एक विकेट लिया. इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने धीमी शुरुआत करते हुए पावरप्ले में एक विकेट खोकर 32 रन बनाए. इस दौरान, सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (10) बुमराह के शिकार हो गए. 

तीसरे नंबर पर आए मनीष पांडे ने कप्तान केएल राहुल के साथ टीम के लिए महत्वपूर्ण रन जोड़े, जिससे 9 ओवर के बाद टीम का स्कोर 50 के पार पहुंच गया.

फिर अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके मनीष पांडे

इस बीच, कप्तान राहुल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन 12वां ओवर डालने आए पोलार्ड ने मनीष (22) को कैच आउट कराया, जिससे उनके और कप्तान राहुल के बीच 47 गेंदों में 58 रनों की साझेदारी का अंत हो गया. चौथे नंबर पर आए मार्कस स्टोइनिस मैदान पर आए. वहीं, दूसरे छोर पर कप्तान राहुल चौके-छक्कों की बारिश कर रहे थे.

13वें ओवर में सैम्स की गेंद पर स्टोइनिस और 14वें ओवर में पोलार्ड की गेंद पर कुणाल पांडया बिना खाता खोले की कैच आउट हो गए, जिससे लखनऊ ने चार विकेट खोकर 103 रन बनाए. लेकिन 16वें ओवर में मेरेडिथ की गेंद पर दीपक हुड्डा (10) देवाल्ड ब्रेविस को कैच थमा बैठे, जिससे लखनऊ को 121 रनों पर पांचवां झटका लगा. आखिरी के कुछ ओवरों में सातवें स्थान पर आए आयुष बदोनी ने कप्तान राहुल का साथ दिया.

ये भी पढ़ें- 7 मैच में 14 की औसत से लिए विकेट, फिर भी गावस्कर बोले- T20 World Cup खिलाओ

20वें ओवर में मेरेडिथ की पहली गेंद पर छक्का मारकर कप्तान राहुल ने 61 गेंदों में सीजन का दूसरा शतक जड़ दिया, लेकिन मेरेडिथ ने बदोनी (14) को आउट कर महज 13 रन दिए, जिससे लखनऊ ने 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए. कप्तान राहुल ने 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से 62 गेंदों में 103 रन बनाकर नाबाद रहे. अब मुंबई को सीजन की पहली जीत के लिए 169 रन बनाने होंगे.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़