New Zealand vs Sri Lanka LIVE Streaming for Free: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 विश्वकप 2022 का 27वां मैच श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीम के बीच खेला जाएगा. शुक्रवार का दिन बारिश की वजह से पूरी तरह से धुल गया जिसके चलते फैन्स को काफी निराशा का सामना करना पड़ा. हालांकि फैन्स को सिडनी के मैदान पर पूरा मैच देखने को मिलेगा और बिना बारिश के दखल के वो दोनों टीमों के बीच भिड़ंत को देख पायेंगे. न्यूजीलैंड की टीम इस मैच में अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी तो वहीं पर श्रीलंका की टीम को सेमीफाइनल मैच में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिये हर हाल में जीत की दरकार है.
28 अक्टूबर को सिडनी के मैदान पर खेले जाने वाले इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी हॉटस्टार पर भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से होगा तो वहीं पर आप मैच की हर अपडेट के लिये जी हिंदुस्तान के स्पोर्ट्स पेज पर भी बने रह सकते हैं.
मैच की जानकारी: न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका (आईसीसी टी20 विश्व कप सुपर-12 मैच 2022), तारीख और समय: शनिवार 28 अक्टूबर, दोपहर 1:30 बजे IST, स्थान: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी
कहां पर देख सकते हैं SL vs NZ की लाइव स्ट्रीमिंग:
भारत में फैन्स इस खेल को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. साथ ही इस मैच का लाइव प्रसारण Disney+ Hotstar ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.
डिज्नी हॉटस्टर (प्रीमियम या वीआईपी) की सदस्यता
इसका सबसे पहला तरीका है कि डिज्नी हॉटस्टार की प्रीमियम या फिर वीआईपी सेवा की सदस्यता, जिसका मतलब है कि अगर आपके पास इस सर्विस की मेंबरशिप उपलब्ध है तो आप आसानी से इन मैचों को किन्ही भी 4 डिवाइस पर देख सकते हैं. इतना ही नहीं अगर आपके किसी दोस्त के पास इसकी मेंबरशिप है तो कम से 4 लोगों को जुगाड़ एक सदस्यता के जरिये हो सकता है.
एयरटेल का टिकट टू क्रिकेट पैक
अगर आप एयरटेल का नंबर इस्तेमाल करते हैं और प्रीपेड यूजर हैं तो एयरटेल मोबाइल कंपनी 599 का रिचार्ज पैक देती है जिसमें आपको हर दिन 2 जीबी डाटा मिलता है. 56 दिन की वैलिडिटी वाले इस पैक में आपको अनलिमिटेड कॉल्स की सेवाओं के साथ ही डिज्नी हॉटस्टार की वीआईपी मेंबरशिप भी फ्री मिलती है. ऐसे में आप इस रिचार्ज का इस्तेमाल कर मोबाइल सुविधाओं के साथ ही फ्री में क्रिकेट देखने का मजा भी उठा सकते हैं.28 दिन के लिये इस प्लान की कीमत 448 रु तो वहीं पर साल भर के लिये 2698 रु है.
जियो का रिलायंस जियो क्रिकेट पैक
एयरटेल की ही तरह अगर आप रिलायंस जियो के प्रीपेड यूजर हैं तो यहां पर कई सारे रिचार्ज पैक मौजूद हैं जिसमें आपको डिज्नी हॉटस्टार की वीआईपी मेंबरशिप का फायदा मिलता है. अगर आप 28 दिन की वैलिडिटी वाले 401 रु का रिचार्ज कराते हैं तो आपको अनलिमिटेड सेवाओं के साथ ही 3 जीबी डाटा पर डे मिलता है और साथ ही हॉटस्टार की सदस्यता भी. 56 दिन के लिये यह रिचार्ज 598 रु, 84 दिन के लिये 777 रु और साल भर के लिये 2599 रु में उपलब्ध है. जियो यूजर्स के लिये जियो क्रिकेट पैक रिचार्ज भी उपलब्ध है जिसमें आपको 56 दिन के लिये 84 जीबी डाटा के साथ हॉटस्टार की सदस्या मिलती है और इसकी कीमत सिर्फ 499 है. हालांकि इसमें आपको वाइस कॉल्स की सुविधा नहीं मिलती है.
जियो फाइबर के अनलिमिटेड प्लान्स
रिलायंस जियो ने हाल ही में अपनी ब्रॉडबैंड सेवा रिलायंस जियो फाइबर की शुरुआत की है जिसके अनलिमिटेड प्लान्स के साथ कई सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की फ्री स्ट्रीमिंग भी मिलती है.इन प्लान्स की शुरुआत 399 रु से लेकर 3999 रु तक है. इन सभी प्लान्स के साथ ही डिज्नी हॉटस्टार, सोनी लिव, जियो सिनेमा, वूट और जी फाइव की स्ट्रीमिंग सर्विसेज मुफ्त मिलती हैं. ऐसे में आप इसके जरिये भी मुफ्त में मैच देखने का लुत्फ उठा सकते हैं.
फ्लिपकार्ट के सुपरकॉइन्स
अगर आपको ऑनलाइन शॉपिंग की आदत है और आप इसके लिये फ्लिपकार्ट का काफी इस्तेमाल करते हैं तो आप सुपरकॉन्स को भी अच्छे से जानते होंगे. फ्लिपकार्ट आपको इन सुपरकॉन्स का इस्तेमाल करने की इजाजत ऑनलाइन मेंबरशिप लेने के लिये देता है. ऐसे में 399 सुपरकॉइन्स का इस्तेमाल डिज्नी हॉटस्टार के सालाना प्रीमियम पैकेज को लेने के लिये कर सकते हैं और फ्री में मैचों का लुत्फ उठा सकते हैं.
देश के बाहर यहां देखें मैच
मेजबान देश ऑस्ट्रेलिया में, सभी मैच फॉक्स स्पोर्ट्स और कायो पर ऑस्ट्रेलिया के मैचों के साथ लाइव होंगे और नाइन, 9GEM और 9Now के कुछ प्लेटफार्म पर सेलेक्टेड मैचों का प्रसारण होगा. इस बीच, न्यूजीलैंड में, स्काई स्पोर्ट अपने चैनलों और स्काई गो प्लेटफॉर्म के माध्यम से लाइव कवरेज प्रदान करेगा. यूएसए के क्रिकेट फैन्स ईएसपीएन+ ऐप और विलो टीवी पर एक्शन का आनंद ले सकते हैं, जिसका प्रसारण कनाडा में भी होगा. यूके में, स्काई स्पोर्ट्स अपने स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट और स्काई स्पोर्ट्स मेन इवेंट चैनलों के माध्यम से लाइव कवरेज प्रदान करेगा, जो स्काई गो ऐप और नाउ पर सदस्यता के माध्यम से भी उपलब्ध हैं.
न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका संभावित प्लेइंग इलेवन:
न्यूजीलैंड: फिन एलन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.
श्रीलंका: पथुम निसानका, कुसल मेंडिस, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, लाहिरु कुमारा, कसुन रजिथा.
टी20 विश्वकप के लिये श्रीलंकाई टीम
श्रीलंका टीम: पथुम निशंका, कुसल मेंडिस (डब्ल्यू), धनंजय डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, लाहिरु कुमारा, आशेन बंडारा, प्रमोद मदुशन, कसुन रजिथा, जेफरी वेंडरसे.
टी20 विश्वकप के लिये न्यूजीलैंड की टीम
न्यूजीलैंड टीम: फिन एलन, डेवोन कॉनवे (डब्ल्यू), केन विलियमसन (सी), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, मार्टिन गप्टिल.
इसे भी पढ़ें- NZ vs SL Dream11 Prediction: ये 11 खिलाड़ी बनेंगे आपकी कमाई की वजह, दांव लगा जीत सकते हैं करोड़ों का इनाम
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.