टीम इंडिया से कटा इस दिग्गज का पत्ता, नहीं बढ़ेगा कॉन्ट्रैक्ट, बांग्लादेश दौरे पर नहीं जाएंगे

ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की प्रदर्शन किसी से छिपी हुई नहीं है. ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम का जो प्रदर्शन रहा उसने सभी क्रिकेट प्रेमियों को आहत कर दिया. टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को मिली नाकामी के बाद BCCI कई बदलावों के मूड में दिख रही है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 26, 2022, 01:59 PM IST
  • BCCI ने लिया एक अहम फैसला
  • पैडी अप्टन से नाराज थे सुनील गावस्कर
टीम इंडिया से कटा इस दिग्गज का पत्ता, नहीं बढ़ेगा कॉन्ट्रैक्ट, बांग्लादेश दौरे पर नहीं जाएंगे

नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की प्रदर्शन किसी से छिपी हुई नहीं है. ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम का जो प्रदर्शन रहा उसने सभी क्रिकेट प्रेमियों को आहत कर दिया. टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को मिली नाकामी के बाद BCCI कई बदलावों के मूड में दिख रही है, और इस क्षेत्र में BCCI का पहला कदम चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति का बर्खास्त करना रहा.

BCCI ने लिया एक अहम फैसला
वहीं, अब खबर आ रही है कि BCCI की ओर से टीम इंडिया में एक और अहम बदलाव किया गया है. अब BCCI ने फैसला किया है कि टीम के मेंटल एंड कंडीशनिंग कोच पैडी अप्टन का कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. इसका सीधा सा मतलब है कि अब पैडी अप्टन बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं रहेंगे.

बता दें कि पैडी अप्टन साउथ अफ्रीका के हैं और टीम इंडिया में हेड कोच राहुल द्रविड़ के काफी खास हैं और दोनों आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स के साथ भी काम कर चुके हैं.

पैडी अप्टन से नाराज थे सुनील गावस्कर
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को मिली हार के बाद सुनील गावस्कर भी पैडी अप्टन से काफी नाराज दिखे. क्योंकि पूरे टी20 वर्ल्ड कप के दौरान केएल राहुल फ्लॉप रहे और इसका जिम्मेदार गावस्कर ने पैडी अप्टन को ठहराया. सुनील गावस्कर ने कहा, 'आपको केएल राहुल पर वर्क करना चाहिए था. उनका प्रेशर खत्म करना चाहिए था, लेकिन आपने ऐसा नहीं किया.'

हालांकि कुछ खिलाड़ियों का प्रेशर रिलीज करने में वे कामयाब भी रहे. जैसे कि टीम इंडिया के स्टार प्लेयर विराट कोहली के लिए उनकी सलाह काम कर गई और विराट ने अपनी फॉर्म में वापसी भी की. फिलहाल कई मीडिया रिपोर्टों के हवाले से खबर आ रही है कि पैडी अप्टन का कार्यकाल आगे नहीं बढ़ाया गया है.

ये भी पढ़ेंः IND vs NZ: भारत मैच हारा लेकिन शिखर धवन ने रच दिया इतिहास, सचिन के खास क्लब में शामिल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़