नई दिल्ली: PAK vs BAN Head to Head Stats Predictions: सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. पाक टीम के सामने बांग्लादेश भी कड़ी चुनौती पेश करेगा क्योंकि उसे भी सेमीफाइनल की रेस में खुद को कायम रखना है.
पाकिस्तान और बांग्लादेश के 4 मैचों में 4 अंक हैं. महामुकाबले से ठीक पहले पाकिस्तान के बल्लेबाज शान मसूद ने कहा कि टीम के मध्य क्रम में कोई समस्या नहीं है, साथ ही टीम में काफी सुधार हुआ है. जबकि पाकिस्तान की सबसे बड़ी कमजोरी मिडिल ऑर्डर को ही माना जाता है.
जानिए पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने का गणित
अगर दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड ने हराया और भारत ने रविवार को अपने आखिरी सुपर 12 ग्रुप 2 असाइनमेंट में जिम्बाब्वे को हराया तो पाकिस्तान खुद को एक अविश्वसनीय स्थिति में देखेगा. नीदरलैंड्स से हारते ही पाकिस्तान के क्वालीफाई करने की उम्मीद बढ़ जाएगी.
टीम के मिडिल ऑर्डर से खुश हैं शान मसूद
शान मसूद ने कहा कि मध्य क्रम अच्छा खेल रहा है और अपने ए-गेम की तैयार कर रहा है. पाकिस्तान ने ज्यादातर रन तब बटोरे जब उसके शीर्ष क्रम के मोहम्मद रिजवान, कप्तान बाबर आजम और शान मसूद ने रन बनाए हैं. मसूद ने कहा, "मैं विशेष रूप से नहीं सोचता कि मध्य क्रम में कोई समस्या है क्योंकि टीम को फिर से परिस्थितियों को देखना होगा. मुझे लगता है कि इस टूर्नामेंट में यह अलग रहा है. यह एक ऐसा मामला रहा है, जहां अगर आप आखिरी मैच (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ) को देखें, तो हम 4 विकेट पर 40 रन बना चुके थे."
एडीलेड में होगी पाक बांग्लादेश की भिड़ंत
6 नवंबर को दिन का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच एडिलेड ओवल मैदान में ही खेला जाएगा. इस मुकाबले में टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान में सुबह नौ बजे आएंगे और मैच 9.30 बजे से शुरू होगा. पाकिस्तान की टीम को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा.
आंकड़ों की बात करें तो बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान ने अपना वर्चस्व बरकरार रखा है. अब तक दोनों टीमें कुल 17 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आपस में भिड़ी हैं, जिसमें 15 में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है जबकि दो मुकाबले बांग्लादेश ने जीते हैं. हालांकि दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ दम लगाकर खेलती हैं और जोरदार मैच देखा जाता है.
ये भी पढ़ें- मोटे होने पर विराट कोहली ने क्या किया? जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच से पहले हुआ खुलासा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.