4 वजहें बताती हैं कि पाकिस्तान बन सकता है इस बार T20 World Cup का विजेता, 1992 से कनेक्शन

T20 World Cup Semi Finals Pakistan vs New Zealand: 1992 में वनडे वर्ल्डकप में पाकिस्तान की कप्तानी इमरान खान के हाथों में थी और पाक टीम ने इंग्लैंड को फाइनल में हराकर पहली बार विश्वकप जीता था.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 7, 2022, 04:26 PM IST
  • 1992 में भी ऑस्ट्रेलिया ही था मेजबान
  • 1992 में भी लीग राउंड से बाहर हो गया था ऑस्ट्रेलिया
4 वजहें बताती हैं कि पाकिस्तान बन सकता है इस बार T20 World Cup का विजेता, 1992 से कनेक्शन

नई दिल्ली: T20 World Cup Semi Finals Pakistan vs New Zealand: टी20 विश्वकप 2022 का मौजूदा संस्करण कई मायनों में खास है. इस विश्वकप में कई उलटफेर देखे गए जो आमतौर पहले कभी नहीं हुए थे. टी20 वर्ल्डकप की दो बार की चैंपियन टीम वेस्टइंडीज का सुपर 12 में क्वालीफाई न कर पाना सबसे ज्यादा हैरान करने वाला था. 

इससे भी ज्यादा हैरानी तब हुई जब श्रीलंका, इंग्लैंड, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका जैसी टेस्ट टीमें एसोसिएट टीमों के सामने बेदम हो गईं और करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. किसी एक ही ICC टूर्नामेंट में एक साथ इतने ज्यादा उलटफेर कभी नहीं हुए. एक समय टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी पाकिस्तानी टीम ने वापसी की और लगातार 3 मैच जीतकर इतिहास रच दिया.

पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी और कई पाकिस्तानी फैंस इस करिश्मे को 1992 से जोड़कर देख रहे हैं. आपको बताते हैं कि ऐसी कौन सी घटनाएं और वजहें हैं जिनकी बदौलत पाकिस्तान को 1992 की तरह वर्ल्ड चैंपियन बनने की भविष्यवाणी लोग कर रहे हैं. 

1992 में भी न्यूजीलैंड से हुआ था पाकिस्तान का सेमीफाइनल

1992 में वनडे वर्ल्डकप में पाकिस्तान की कप्तानी इमरान खान के हाथों में थी और पाक टीम ने इंग्लैंड को फाइनल में हराकर पहली बार विश्वकप जीता था. तब पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से लोहा लिया और शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई. पाक फैंस का कहना है कि वर्ल्डकप में पाकिस्तान का कीवी टीम से सामना होना हमेशा अच्छा रहा क्योंकि आंकड़ों के मुताबिक विश्वकप इतिहास में पाक का ही पक्ष मजबूत रहा है. 

1992 में भी ऑस्ट्रेलिया ही था मेजबान

आपको बता दें कि 1992 के वनडे वर्ल्डकप में भी ऑस्ट्रेलिया ही मुख्य मेजबान था. हालांकि तब न्यूजीलैंड को सह मेजबान भी बनाया गया था. इस बार भी टी20 वर्ल्डकप का मुख्य मेजबान ऑस्ट्रेलिया ही है. 

1992 में भी लीग राउंड से बाहर हो गया था ऑस्ट्रेलिया

अहम बात ये है कि इमरान खान ने जब पाकिस्तान को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था तब ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में क्वालीफाई नहीं कर सका था. इस बार भी कंगारू टीम पहले ही बाहर हो चुकी है. साल 1992 में भी पाकिस्तान लड़खड़ाते हुए सेमीफाइनल तक पहुंचा था और यही कहानी 2022 में भी दिख रही है. यहां पाकिस्तान बेहद मुश्किल से सेमीफाइनल तक पहुंचा है. 

तब भी दूसरी टीमों पर निर्भर रहना था पाकिस्तान

पाकिस्तान 1992 के वर्ल्ड कप में भी दूसरी टीमों पर निर्भर था. तब भी दक्षिण अफ्रीका को बारिश की वजह से नुकसान हुआ था और उसका चैंपियन बनने का सपना टूट गया था. साल 1992 में पाक टीम सबसे कम 9 अंक लेकर सेमीफाइनल में पहुंचा था. इस बार भी सेमीफाइनल पहुंचने वाली 4 टीमों में सबसे कम 6 अंक पाकिस्तान के ही हैं. 1992 के लीग मैच में भी कीवी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी थी और यही टी20 वर्ल्डकप 2022 में भी हुआ. 

ये भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका के विजेता से चोकर्स बनने की कहानी, इतने मौकों पर बेदम साबित हो चुकी ही टीम

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़