IND vs PAK: पाकिस्तानी क्रिकेटर का दावा, 'भारत को मात देना और प्लेयर आफ द टूर्नामेंट बनने का सपना'

दुबई में रविवार को होने वाले मुकाबले में क्रिकेट की दुनिया में 'सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता' की फिर से शुरूआत होगी, जब पाकिस्तान गत चैंपियन भारत के खिलाफ अपने एशिया कप ग्रुप ए अभियान की शुरूआत करेगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 26, 2022, 10:56 PM IST
  • शादाब का 'प्लेयर आफ द सीरीज' बनने का सपना
  • रविवार को आमने सामने होंगे भारत पाक
IND vs PAK: पाकिस्तानी क्रिकेटर का दावा, 'भारत को मात देना और प्लेयर आफ द टूर्नामेंट बनने का सपना'

नई दिल्ली: IND vs PAK Asia Cup: पाकिस्तान के आलराउंडर शादाब खान बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं. वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे अच्छे विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, साथ ही बल्ले से भी टीम को योगदान दे सकते हैं.

शादाब का 'प्लेयर आफ द सीरीज' बनने का सपना

एशिया कप 2022 की शुरूआत से पहले शादाब ने कहा कि वह 'प्लेयर आफ द सीरीज' बनने पर नजर गड़ाए हुए है. साथ ही वह पाकिस्तान को अपना तीसरा एशिया कप खिताब दिलाने का बड़ा लक्ष्य बना रहे हैं. उन्होंने कहा, "व्यक्तिगत रूप से, मैं एशिया कप में बेहतर करना चाहता हूं. मुझे पता है कि जब इतने सारे विश्व स्तरीय प्रतियोगी हैं, तो कहां जाना आसान है, लेकिन जहां चाह है, वहां राह होता है. मैं अपने प्रदर्शन के लिए प्रतिबद्ध हूं. मुझे विश्वास है कि मुझे सफलता और उपलब्धियों से पुरस्कृत किया जाएगा."

IND vs PAK Asia Cup: इसी लिंक पर क्लिक करके बनाएं अपनी टीम 11 और जीतें भारी इनाम

नहीं खलेगी शाहीन अफरीदी की कमी

शादाब ने पाकिस्तान की आधिकारिक वेबसाइट पर कहा, "यह बहुत अच्छा होगा अगर मैं प्रतियोगिता के खिलाड़ी की ट्रॉफी उठाने के अपने सपनों को पूरा कर सकूं, लेकिन इससे भी बड़ा और अंतिम उद्देश्य पाकिस्तान के लिए शानदार ट्रॉफी जीतना है." शादाब को इस बात का भी भरोसा है कि पाकिस्तान के प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी की गैरमौजूदगी में टीम के पास अच्छे गेंदबाज हैं, क्योंकि वह चोट के कारण प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं.

उन्होंने आगे कहा, "शाहीन शाह आफरीदी की अनुपस्थिति एक बड़ा झटका है, क्योंकि वह हमारे मुख्य स्ट्राइक गेंदबाज हैं. लेकिन क्रिकेट की सुंदरता यह है कि यह एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक टीम गेम है. हमारी टीम में कई मैच विजेता गेंदबाज हैं और मुझे हारिस रउफ पर भरोसा है."

रविवार को आमने सामने होंगे भारत पाक

दुबई में रविवार को होने वाले मुकाबले में क्रिकेट की दुनिया में 'सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता' की फिर से शुरूआत होगी, जब पाकिस्तान गत चैंपियन भारत के खिलाफ अपने एशिया कप ग्रुप ए अभियान की शुरूआत करेगा.

पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में टी20 विश्व कप में आमने-सामने होने के बाद इन दोनों टीमों के बीच यह पहला मैच होगा, जहां पाकिस्तान ने भारत पर दस विकेट से शानदार जीत हासिल की. यह विश्व कप में उनकी भारत पर इस तरह की पहली जीत थी.

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2022: जानिए सभी 6 टीमों की हर कमजोर कड़ी, पूरा स्क्वाड और खिलाड़ियों का कच्चा चिट्ठा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़