Vinesh Phogat Olympic Journey Finished: ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचने वाली विनेश फोगाट को बुधवार को स्वर्ण पदक मुकाबले से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया. दरअसल, चैंप-डे-मार्स एरिना में अमेरिकी सारा हिल्डेब्रांड के खिलाफ फाइनल में महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल श्रेणी के मैच से पहले उनका वजन अधिक पाया गया है.
इस बीच अधिक वजन के कारण विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किए जाने पर एक भारतीय कोच की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने कहा, 'आज सुबह उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया. नियम इसकी अनुमति नहीं देते और उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है.'
कुश्ती के लिए वजन नियम क्या है?
ओलंपिक में अपने मैचों से पहले पहलवानों का सुबह वजन चेक होता है. ध्यान देने वाली बात ये है कि प्रत्येक वर्ग के लिए टूर्नामेंट दो दिनों के भीतर पूरा हो जाता है. जैसे विनेश के लिए भी था. बीते दिन तीन मुकाबले थे और आज यानी अगले दिन फाइनल होना था. फाइनल या रेपेचेज में शामिल होने के लिए, पहलवानों को दोनों दिनों में वजन का ध्यान रखने के लिए काम सौंपा जाता है. इस अवधि के दौरान, पहलवान जितनी बार चाहें वजन देखते हैं. पहलवानों की संक्रामक बीमारियों के लिए भी जांच की जाती है. दूसरे दिन प्रतिस्पर्धा करने वाले एथलीटों के लिए वजन चेकअप 15 मिनट तक चलता है.
वहीं, भारतीय ओलंपिक संघ ने एक बयान में कहा, 'रात भर टीम द्वारा किए गए वजन कम करने के बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह विनेश का वजन 50 किलोग्राम से कुछ ग्राम अधिक था. इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी. भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है. वह आगे की प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहेगा.'
ये भी पढ़ें- Vinesh Phogat: 'मेरा करियर खत्म हो गया है, लेकिन मैं...'; शानदार जीत से पहले विनेश ने कही थी ये दिल छू जाने वाली बात
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.