इंग्लैंड को इकलौता टी-20 वर्ल्डकप दिलाने वाले कप्तान ने सभी टीमों को दी चेतावनी

इंग्लैंड ने अब तक केवल एक बार 2010 में टी-20 विश्वकप जीता है. इंग्लैंड को टी-20 का इकलौता खिताब दिलाने वाले कप्तान पॉल कोलिंगवुड ने 2021 के वर्ल्डकप से पहले सभी टीमों को आगाह किया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 19, 2021, 11:54 PM IST
  • इंग्लैंड के सहायक कोच भी हैं पॉल कोलिंगवुड
  • इंग्लैंड ने किया है शानदार प्रदर्शन
इंग्लैंड को इकलौता टी-20 वर्ल्डकप दिलाने वाले कप्तान ने सभी टीमों को दी चेतावनी

नई दिल्ली: टी-20 विश्वकप का आयोजन इस साल भारत में ही होने जा रहा है. पिछली बार इंग्लैंड टी-20 वर्ल्डकप का उपविजेता रहा था. अब 5 साल बाद ये खिताब जीतने का सपना क्या पूरा हो पाएगा? इस पर कई कयास लगाए जा रहे हैं. इंग्लैंड ने अब तक केवल एक बार 2010 में टी-20 विश्वकप जीता है. इंग्लैंड को टी-20 का इकलौता खिताब दिलाने वाले कप्तान पॉल कोलिंगवुड ने 2021 के वर्ल्डकप से पहले सभी टीमों को आगाह किया है. 

इंग्लैंड के सहायक कोच भी हैं पॉल कोलिंगवुड

इंग्लैंड के सहायक कोच पॉल कोलिंगवुड ने शुक्रवार को कहा कि आगामी टी20 विश्व कप में कई टीमें इंग्लैंड से ‘डरेंगी’. इंग्लैंड को 2010 में अपनी कप्तानी में टी20 विश्व कप का खिताब दिलाने वाले कोलिंगवुड ने कहा उनकी टीम भारत में सात महीने बाद होने वाले टूर्नामेंट के लिए बेहतर तरीके से तैयार है. 

इंग्लैंड ने किया है शानदार प्रदर्शन

भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के निर्णायक मुकाबले से पहले कोलिंगवुड ने ब्रिटिश मीडिया से कहा कि चार वर्षों में टीम ने सीमित ओवरों के प्रारूप में जिस तरह का प्रदर्शन किया है उससे विश्व कप में कई टीमों को हमारी टीम से डर लगेगा. उन्होंने कहा कि हमारी टीम में पहले से 11वें नंबर तक कई मैच विजेता खिलाड़ी है, जो बल्ले से अपने बूते मैच जीत सकते हैं. यह टीम 2010 की टीम से काफी अलग है लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम इससे बेहतर स्थिति में हो सकते है. 

ये भी पढ़ें- आंशिक रूप से शुरू हुआ पाबंदियों का सिलसिला, क्या देश में लगेगा लॉकडाउन?

विश्वकप जीतने के लिये तैयार है इंग्लैंड 

इंग्लैंड के सहायक कोच और पूर्व कप्तान पॉल कोलिंगवुड ने कहा कि हमारी 2010 की टीम आखिरी क्षणों में लय में आयी। हमने कुछ जोखिम उठाया जिसमें चयन भी शामिल था. पूर्व कप्तान ने कहा कि हमें पता है कि हम किस तरह का क्रिकेट खेलना चाहते हैं.  मुझे लगता है कि यह टीम बेहतर तैयार है.  इस टीम की सफलता का राज आक्रामक क्रिकेट खेलना है.

पॉल कोलिंगवुड के मुताबिक मुझे कभी नहीं लगता कि आप सामान्य क्रिकेट खेल कर विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट को जीत सकते है. आपके दूसरों के खेल से आगे निकलना होगा. इस टीम ने पिछले चार वर्षों में ऐसा किया है, जो आक्रामक रूख अपनाना है. भारत के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के निर्णायक मुकाबले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस तरह के दबाव के मैच विश्व कप के लिए टीम की बेहतर तैयारी में मदद करेंगे.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़