जानिए कैसे पीएम मोदी से पिछड़कर भी धोनी से आगे निकल गए विराट कोहली

मुंबई टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली को भले निराशा मिली हो लेकिन उन्हें खुश करने वाली एक खबर और आई. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 3, 2021, 07:32 PM IST
  • कोहली के लिए कुछ खास नहीं रहा ये साल
  • विराट कोहली के बाद एमएस धोनी का नंबर
जानिए कैसे पीएम मोदी से पिछड़कर भी धोनी से आगे निकल गए विराट कोहली

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन विराट कोहली नाकाम रहे. वे शून्य पर ही आउट हो गए. लोग उनकी धमाकेदार वापसी का इंतजार कर रहे थे लेकिन कोहली ने फैंस को निराश किया. 

हालांकि विराट कोहली को आउट दिए जाने पर भी सवाल भी उठ रहे हैं. मुंबई टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली को भले निराशा मिली हो लेकिन उन्हें खुश करने वाली एक खबर और आई. 

गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले खिलाड़ी

विराट कोहली को दुनिया में सबसे ज्यादा बार याहू पर सर्च किया गया. उन्होंने खिलाड़ियों की लिस्ट में ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा को भी पीछे छोड़ दिया. भारतीयों की सूची में विराट कोहली नरेंद्र मोदी के बाद दूसरे नंबर पर हैं. 

कोहली के बाद एमएस धोनी का नंबर 

याहू सर्च में विराट कोहली के बाद पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नंबर आता है. नीरज चोपड़ा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. 

कोहली के लिए कुछ खास नहीं रहा ये साल

विराट कोहली के क्रिकेट करियर के लिहाज से ये साल बेहद निराशाजनक रहा. उन्हें बिना आईसीसी ट्रॉफी के ही टी20 की कप्तानी छोड़नी पड़ी. कोहली कभी भी अपनी टीम को आईपीएल चैंपियन भी नहीं बना सके और उनका आईपीएल ट्रॉफी उठाने का सपना टूट गया.  

हालांकि इसका असर कोहली की लोकप्रियता पर नहीं पड़ा. साल 2021 में भारतीय खिलाड़ियों ने टोक्यो ओलंपिक, पैरालंपिक सहित दुनियाभर की खेल स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन किया. बावजूद इसके विराट कोहली की लोकप्रियता में कोई गिरावट नहीं आई और वे दुनिया में सबसे ज्यादा सर्च जाने वाले खिलाड़ी बने.

ओवरऑल आंकड़ों की अगर बात करें तो विराट कोहली पीएम मोदी से पीछे हैं. डिजिटल वर्ल्ड में पीएम मोदी का जलवा बरकरार है और वे शीर्ष पर हैं. 

ये भी पढ़ें- लड़खड़ाई टीम इंडिया को मयंक ने संभाला, जानिए पहले दिन का पूरा हाल

अब विराट घरेलू सीरीज में सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. विराट छठी बार टेस्ट मैचों में अपने घर में बिना खाता खोले आउट हुए थे. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़