नई दिल्लीः साल 2023 में आईपीएल का 16वां एडिशन खेला जाएगा. इस बीच राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है. खबर आ रही है कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा चोट के कारण आईपीएल 2023 से बाहर हो गए है. प्रसिद्ध कृष्णा आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम में खेलते हैं.
रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं प्रसिद्ध कृष्णा
अभी प्रसिद्ध कृष्णा स्ट्रेस फ्रेक्चर के लिए रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. इसी कारण वे आईपीएल 2023 में नजर नहीं आएंगे. इसकी पुष्टी खुद राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी ने किया है.
IPL 2023 में नहीं खेलेंगे प्रसिद्ध कृष्णा
राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी ने अपने एक बयान में कहा, ‘राजस्थान रॉयल्स पुष्टि करना चाहेगा कि 26 वर्षीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा स्ट्रेस फ्रेक्चर सर्जरी और इसके बाद होने वाली रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया के कारण आईपीएल के 2023 सत्र में नहीं खेल पाएंगे.’
'प्रसिद्ध कृष्णा को है लंबर स्ट्रेस फ्रेक्चर'
इसमें आगे कहा गया, ‘प्रसिद्ध कृष्णा को लंबर स्ट्रेस फ्रेक्चर है और उन्हें सर्जरी की सलाह दी गयी है, जिसका अर्थ है कि उन्हें उबरने और प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के लिए अभी और समय की जरूरत होगी. फ्रेंचाइजी आईपीएल 2023 के लिए प्रसिद्ध की जगह शामिल होने वाले खिलाड़ी पर फैसला आने वाले समय में करेगी.’
चोट की वजह से बाहर हुए प्रसिद्ध कृष्णा
बता दें कि प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना अंतिम वनडे हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ अगस्त 2022 में खेला था. तब उनके पीठ में चोट लगी थी और वे टीम से बाहर हो गए थे. तब से लेकर वे लगभग छह महीने से स्ट्रेस फ्रेक्चर के कारण क्रिकेट से बाहर हैं और अभी तक चोट से उबरने में नाकाम रहे हैं. हला ही में प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने सोशल मीडिया आकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया और जताया कि वे होने वाली अगामी क्रिकेट को काफी मिस करेंगे. साथ ही कृष्णा इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की मेन लिस्ट में थे, लेकिन चोट के कारण वह बाहर हो गए हैं.
वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा की प्रदर्शन पर बात करें तो उन्होंने अब तक 14 वनडे मुकाबले खेले हैं और इनमें 25 विकेट चटकाने में कामयाब रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः IND vs ENG: सेमीफाइनल में जगह बनाने उतरेगी टीम इंडिया, जानें क्या होगा गेम प्लान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.