खराब फॉर्म से निकलने के लिये द्रविड़ ने अर्शदीप को दी खास सलाह, ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बनेंगे

Arshdeep Singh: खराब फॉर्म के चलते करीब 5 महीनों से भारतीय टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को विदेशी परिस्थितियों से रूबरू कराने और उनकी खोई हुई फॉर्म को वापस लौटाने के लिये टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ी सलाह दी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 18, 2023, 09:35 AM IST
  • काउंटी में खेलते नजर आएंगे अर्शदीप
  • अपनी स्किल्स को सुधारने के लिये किया फैसला
खराब फॉर्म से निकलने के लिये द्रविड़ ने अर्शदीप को दी खास सलाह, ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बनेंगे

Arshdeep Singh: खराब फॉर्म के चलते करीब 5 महीनों से भारतीय टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को विदेशी परिस्थितियों से रूबरू कराने और उनकी खोई हुई फॉर्म को वापस लौटाने के लिये टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ी सलाह दी है. भारत के प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को राहुल द्रविड़ ने काउंटी क्रिकेट खेलने की सलाह दी थी जिसे मानकर अब भारतीय टीम का यह लेफ्ट आर्म पेसर इंग्लैंड के आगामी काउंटी सेशन में केंट की टीम के लिए खेलते नजर आएंगे.

काउंटी में खेलते नजर आएंगे अर्शदीप

अर्शदीप सिंह आगामी सेशन के पांच फर्स्ट क्लास मैचों का हिस्सा बनेंगे जिसके बारे में केंट काउंटी टीम ने अपनी वेबसाइट पर घोषणा की है.

केंट टीम की ओर से जारी की गई प्रेस रिलीज में कहा गया है कि केंट क्रिकेट को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत के अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह जून और जुलाई के बीच काउंटी चैंपियनशिप के पांच मैचों में टीम के प्रतिनिधित्व के लिए उपलब्ध रहेंगे. हालांकि उनके खेलने के लिये बोर्ड से एनओसी लेना जरूरी होगा.

अपनी स्किल्स को सुधारने के लिये किया फैसला

काउंटी क्रिकेट टीम केंट से जुड़ने का ऐलान होने के बाद अर्शदीप सिंह ने बताया कि उन्होंने लाल गेंद के खेल में अपने कौशल को निखारने के लिए काउंटी में खेलने का फैसला किया.

उन्होंने कहा, ‘मैं इंग्लैंड में लाल गेंद से क्रिकेट खेलने के लिए उत्साहित हूं और प्रथम श्रेणी के खेल में अपने कौशल में सुधार करना जारी रखना चाहता हूं. मैं केंट के सदस्यों और समर्थकों के सामने प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हूं. राहुल द्रविड़ ने मुझे पहले ही बता दिया है कि इस क्लब का इतिहास शानदार है.’

ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बनेंगे अर्शदीप

अर्शदीप ने पिछले साल नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय पदार्पण किया था. उन्होंने सीमित ओवरों मे भारत के लिए कुल 29 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले है. उन्होंने प्रथम श्रेणी के सात मैच में 23.84 की औसत से 25 विकेट लिये है. वह केंट काउंटी टीम से जुड़ने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी है. इससे पहले कुंवर शमशेरा सिंह, राहुल द्रविड़ और नवदीप सैनी इस टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके है. 

इसे भी पढ़ें- Watch Video: कप्तान बनते ही हार्दिक पांड्या ने दिखाया असली रंग, मैच के दौरान कोहली से की बदतमीजी

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़