Ravi Shastri Weird Suggestion: इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने क्रिकेट के बिजी शेड्यूल और तीनों प्रारूप में लगातार खेली जा रही सीरीज से परेशान होकर हाल ही में संन्यास लेने का फैसला किया. 31 वर्षीय बेन स्टोक्स के इस फैसले के बाद एक बार फिर से आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने खिलाड़ियों का वर्कलोड कम करने के लिये बड़ी ही अजीब सलाह दी है.
जहां खेल जगत के दिग्गज फ्यूचर टूर प्रोग्राम के व्यस्त कार्यक्रम को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं तो वहीं पर रवि शास्त्री का मानना है कि आईसीसी को आईपीएल जैसी फ्रैंचाइजी लीग क्रिकेट को बढ़ावा देना चाहिये. आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम के अगले सत्र में टी20 क्रिकेट के बढ़ने की संभावना है जिसमें आईपीएल के आयोजन के लिये ढाई महीने की विंडो देने पर भी सहमति मिल गई है.
फ्रैंचाइजी क्रिकेट को है बढ़ाने की दरकार
रवि शास्त्री ने इसी पर बात करते हुए कहा कि मेरे हिसाब से द्विपक्षीय सीरीज से न तो खिलाड़ियों को फायदा होता है और न ही क्रिकेट बोर्ड को, ऐसे में आईसीसी को द्विपक्षीय सीरीज में कटौती कर फ्रैंचाइजी क्रिकेट को बढ़ावा देने पर विचार करना चाहिये.
टेलीग्राफ के स्पोर्ट्स पोडकास्ट पर बात करते हुए शास्त्री ने कहा, ‘मैं द्विपक्षीय श्रृंखलाओं की संख्या को लेकर थोड़ा सतर्क हूं विशेषकर टी20 क्रिकेट में, काफी फ्रेंचाइजी क्रिकेट हो रहा है जिसे बढ़ावा दिया जा सकता है, फिर यह चाहे किसी भी देश में हो- भारत, वेस्टइंडीज या पाकिस्तान. आप कम द्विपक्षीय श्रृंखलाएं खेल सकते हो और फिर एक साथ विश्व कप में खेल सकते हो. इससे आईसीसी विश्व कप प्रतियोगिताओं की अहमियत बढ़ जाएगी. लोग इन्हें देखने को लेकर उत्सुक रहेंगे.’
10 साल में खत्म हो जायेगा टेस्ट क्रिकेट
शास्त्री ने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिये भी सुझाव दिया और कहा कि मेरे हिसाब से हमें विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप को दो टीयर में आयोजित कराने की दरकार है.
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि दो टीयर की जरूरत है, नहीं तो टेस्ट क्रिकेट 10 साल में खत्म हो जाएगा. आपको शीर्ष स्तर पर 6 टीम की जरूरत है और दूसरे स्तर पर 6 टीम और फिर आप क्वालीफाई करोगे. इन टॉप 6 टीम को एक दूसरे के खिलाफ अधिक खेलने का मौका मिलेगा क्योंकि कम टी20 क्रिकेट और सिर्फ फ्रेंचाइजी क्रिकेट होने से समय मिलेगा. इसी तरह खेल के सभी प्रारूप बरकरार रह सकते हैं.'
इसे भी पढ़ें- कई पीढ़ियों में एक बार मिलता है ऐसा खिलाड़ी, इंग्लिश कप्तान ने बताया कौन है दुनिया का बेस्ट ऑलराउंडर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.