नई दिल्ली: आईसीसी ने मंगलवार को फरवरी 2021 के प्लेयर ऑफ द मंथ का ऐलान कर दिया है. इस बार बाजी टीम इंडिया की इंग्लैंड के खिलाफ 3-1 से टेस्ट सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाने वाले रविचंद्रन अश्विन के हाथ लगी. जनवरी 2021 में पहले प्लेयर ऑफ द मंथ ऋषभ पंत चुने गए थे. ऐसे लगातार दूसरी बार बाजी भारतीय खिलाड़ी के नाम लगी है. वहीं महिला वर्ग में इंग्लैंड की टैम ब्यूमोंट को महिला वर्ग में प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है.
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट लगातार दूसरी बार प्लेयर ऑफ द मंथ के तीन के दावेदार बनने के बाद पुरस्कार जीतने से चूक गए. अश्विन और रूट के अलावा ऋषभ पंत एक बार फिर इस पुरस्कार की दौड़ में शामिल थे लेकिन अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुने गए अश्विन अंत में बाजी मारने में सफल रहे.
लगातार दूसरी बार भारतीय को मिला पुरस्कार
इस बारे में आईसीसी ने बयान जारी करके कहा, अश्विन को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है. अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में हुए दूसरे टेस्ट में शनदार प्रदर्शन करते हुए 106 रन बनाए थे और उन्होंने अहमदाबाद में हुए तीसरे टेस्ट के दौरान अपने टेस्ट करियर का 400वां विकेट लिया था.
अश्विन के अलावा ब्यूमोंट को न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल में खेली गई सीरीज में उम्दा प्रदर्शन के लिए महिला प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है. ब्यूमोंट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले में अर्धशतक बनाए थे और कुल 231 रन बनाए थे.
दूसरे टेस्ट में अहम था अश्विन का योगदान
अश्विन के प्रदर्शन पर आईसीसी वोटिंग अकादमी के प्रतिनिधि इयान बिशप ने कहा, 'अश्विन ने सीरीज में लगातार विकेट लिए। उन्होंने इस महत्वपूर्ण सीरीज में टीम के लिए बड़ा योगदान दिया। दूसरे टेस्ट में अश्विन का शतक काफी अहम था। उनकी इस पारी ने ही इंग्लैंड के लिए दूसरे टेस्ट में परेशानी खड़ी की थी।
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.