हरभजन से मिली थी इतिहास रचने की प्रेरणा, अश्विन ने किया 20 साल पुराने कनेक्शन का खुलासा

कानपुर टेस्ट में भारत ने दूसरी पारी में कीवियों को 284 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में कीवी टीम पांचवें दिन के खत्म होने तक मैच को ड्रा कराने में सफल रही. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 30, 2021, 08:26 PM IST
  • 400 से ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे भारतीय
  • हरभजन से मिली ऑफ स्पिनर बनने की प्रेरणा
हरभजन से मिली थी इतिहास रचने की प्रेरणा, अश्विन ने किया 20 साल पुराने कनेक्शन का खुलासा

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया कानपुर टेस्ट मैच बेनतीजा रहा लेकिन इस मैच में रविचंद्रन अश्विन ने इतिहास रच दिया. वे भारत के लिए टेस्ट में सर्वाधिक विकेट झटकने वाले दूसरे स्पिनर बन गए. 

कानपुर टेस्ट में भारत ने दूसरी पारी में कीवियों को 284 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में कीवी टीम पांचवें दिन के खत्म होने तक मैच को ड्रा कराने में सफल रही. लेकिन इस मुकाबले में अश्विन के नाम एक शानदार सफलता रही है.

भारत के अनुभवी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन सोमवार को हरभजन सिंह को पछाड़कर भारत के लिये सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए .

अश्विन ने अपने 80वें टेस्ट में यह कमाल किया .इस सूची में शीर्ष पर महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले हैं जिनके नाम 619 टेस्ट विकेट हैं. 

20 साल पहले ही मिली थी प्रेरणा

भारतीय टीम के सीनियर स्पिनर आर अश्विन टीम इंडिया के लिए टेस्ट प्रारूप में पिछले कई साल से लगातर बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं और उनका सफर जारी है. बेशक आर अश्विन ने हरभजन सिंह को यहां पर पीछे छोड़ दिया, लेकिन भज्जी वही गेंदबाज हैं जिन्हें देखकर अश्विन गेंदबाजी करने के लिए प्रेरित हुए थे. 

आर अश्विन ने बीसीसीआइ की तरफ से जारी की गई एक वीडियो में कहा कि भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का मामले में तीसरे नंबर पर आना और भज्जी को पीछे छोड़ना एक सुखद एहसास है.  हरभजन सिंह ने जब 2001 में टेस्ट क्रिकेट में आस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार स्पेल डाला था तब मैंने तो कभी ये नहीं सोचा था कि उन्हें देखकर एक आफ स्पिनर बनूंगा. 

हरभजन से मिली ऑफ स्पिनर बनने की सीख

अश्विन ने कहा कि मैं पहली बार भज्जी को देखकर ही प्रेरित हुआ था और उनकी वजह से ही मैं यहां पर हूं। मुझे प्रेरित करने के लिए भज्जी पा को बहुत-बहुत धन्यवाद. हरभजन सिंह भारत के सबसे बेहतरीन ऑफ स्पिनर रहे हैं. उन्होंने 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक गेंदबाजी करके भारत को जीत दिलाई थी. 

400 से ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे भारतीय

आर अश्विन 400 से ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज हैं. सोमवार की उपलब्धि ने उन्हें पाकिस्तान के वसीम अकरम (414) को रिकॉर्ड तोड़ते हुए टेस्ट में 13वां सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज बना दिया.

ये भी पढ़ें- कीवी बल्लेबाजों को गावस्कर ने लताड़ा, कहा- टेस्ट ड्रॉ कराने के लिए खेलना सबसे बड़ी हार

वह इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन के बाद सक्रिय क्रिकेटरों में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, उन्होंने अब तक 524 और 632 विकेट लिए हैं. 

  Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़