माइकल वान के बयान पर अश्विन का पलटवार, कहा- भारत विदेशों में अच्छा प्रदर्शन करने वाली सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक

टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान की भारत को अपेक्षा अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाने वाली टीम की टिप्पणी खारिज करते हुए कहा कि भारतीय टीम समकालीन क्रिकेट में विदेशों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली टीमों में शामिल है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 7, 2024, 01:07 PM IST
  • 'सही नहीं है माइकल वान का बयान'
  • 'सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीमों में एक है भारत'
माइकल वान के बयान पर अश्विन का पलटवार, कहा- भारत विदेशों में अच्छा प्रदर्शन करने वाली सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक

नई दिल्लीः टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान की भारत को अपेक्षा अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाने वाली टीम की टिप्पणी खारिज करते हुए कहा कि भारतीय टीम समकालीन क्रिकेट में विदेशों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली टीमों में शामिल है. माइकल वान ने हाल ही में कहा था कि भारतीय क्रिकेट टीम के पास जितने संसाधन हैं, उसे देखते हुए उसको विशेषकर आईसीसी की प्रतियोगिताओं में और बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था. 

'सही नहीं है माइकल वान का बयान'
वहीं, माइकन वान के इस बयान का कटाक्ष करते हुए अश्विन ने कहा, ‘माइकल वान ने हाल में बयान दिया था कि भारतीय टीम अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई है. यह सही है कि हमने पिछले कुछ समय से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है और हम खुद को इस खेल की महाशक्ति मानते हैं. लेकिन यह सिक्के का एक पहलू है.’ 

'सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीमों में एक है भारत'
उन्होंने आगे कहा, ‘वर्तमान समय में हमारी टीम विदेशों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीमों में से एक है. हमने इस बीच कई बेहतरीन नतीजे दिए हैं. वान की टिप्पणी के बाद हमारे देश के ही कई विशेषज्ञ इस पर चर्चा करने लग गए थे कि क्या भारत अपेक्षा अनुरूप प्रदर्शन नहीं करने वाली टीम है. सच कहूं तो इस पर मुझे हंसी आई.’ 

'भारतीय टीम ने समय-समय पर किया है साबित'
अश्विन ने हाल ही में साउथ अफ्रीका में खत्म हुई टेस्ट सीरीज का उदाहरण देते हुए कहा, ‘अच्छी मानसिक दृढ़ता और मानसिक कौशल रखने वाली क्रिकेट टीम किसी भी स्थिति में वापसी कर सकती है और भारतीय टीम ने समय-समय पर इसे साबित किया है. हां हमने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दो फाइनल गंवाए हैं. मैं इसे तहेदिल से स्वीकार करता हूं लेकिन जहां तक टेस्ट सीरीज की बात है तो उसमें हमेशा वापसी की संभावना बनी रहती है.’

ये भी पढ़ेंः स्पिनर अबरार अहमद पर कार्रवाई कर सकता है PCB! जानें क्या है पूरा मामला

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़