Rishabh Pant Health Update: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट ने खेल जगत के सभी फैन्स को हैरान कर दिया है, ऐसे में सभी की नजरें उनकी हेल्थ पर लगातार बनी हुई है. सिर्फ उनके परिवार ही नहीं बल्कि फैन्स और बीसीसीआई की नजरें भी इस खिलाड़ी की हेल्थ पर बनी हुई है.
जानें कैसी है पंत की ताजा स्थिति
ताजा जानकारी के अनुसार क्रिकेटर ऋषभ पंत की स्थिति में अब काफी सुधार है और डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल पंत को अस्पताल से एयरलिफ्ट करने की जरूरत नहीं है और उन्हें होश भी आया है. हालांकि वो अभी आईसीयू में भर्ती हैं.
पंत के पारिवारिक मित्रों और अन्य ने अस्पताल में उनसे मुलाकात के बाद यह बात कही . पंत की मां सरोज पंत और लंदन से आई बहन साक्षी अस्पताल में उनके साथ हैं. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के निदेशक श्याम शर्मा , बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर और अनुपम खेर ने यहां मैक्स अस्पताल में पंत से मुलाकात की.
पंत के माथे की हुई प्लास्टिक सर्जरी
परिवार के साथ अस्पताल में लगातार बने हुए उमेश कुमार ने कहा ,' उन्हें किसी और अस्पताल में शिफ्ट करने की फिलहाल तो कोई योजना नहीं है . उनकी हालत में कल से काफी सुधार आया है . उनके माथे की प्लास्टिक सर्जरी शुक्रवार को ही कर ली गई . पहली ड्रेसिंग आज हुई है .'
पंत उस समय बाल बाल बच गए जब उनकी लक्जरी कार ने शुक्रवार को तड़के दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद आग पकड़ ली. वह अपनी मां को ‘सरप्राइज’ देने के लिये रूड़की जा रहे थे . उमेश कुमार ने कहा कि बीसीसीआई के डॉक्टर लगातार मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों के संपर्क में हैं और इस बारे में फैसला लेंगे कि उन्हें कहीं और शिफ्ट करने की जरूरत है या नहीं .
लगातार संपर्क में बनी हुई ऋषभ पंत
वहीं श्याम शर्मा ने पंत से मुलाकात करने के बाद संवाददाताओं से कहा, 'यहां चिकित्सकों द्वारा पंत की अच्छी तरह से देखभाल की जा रही है. बीसीसीआई भी उनके संपर्क में है, उनकी हालत पर ताजा जानकारी ले रहा है. फिलहाल उन्हें यहीं रखा जाएगा. '
एक सवाल के जवाब में श्याम शर्मा ने कहा कि पंत ने उन्हें बताया कि अंधेरा था और दुर्घटना उस समय हुई जब वह एक गड्ढे को पार करने की कोशिश कर रहे थे.
पंत से मिलने पहुंचे अनिल कपूर-अमुपम खेर
अस्पताल से बाहर निकलने के बाद अनिल कपूर ने कहा, 'पंत की स्थिति ठीक है. हम उनसे प्रशंसकों के रूप में मिले. आइए हम प्रार्थना करें कि वह जल्द ठीक हो जाएं और हम उन्हें फिर से खेलते हुए देखें.'
कपूर के साथ पंत से मिलने अस्पताल पहुंचे खेर ने कहा कि उन दोनों ने युवा क्रिकेटर को खूब हंसाया. खेर ने कहा, 'सब कुछ ठीक है. हम पंत, उनकी मां और रिश्तेदारों से मिले. वे सब ठीक हैं. हमने उन्हें खूब हंसाया.'
पंत ने अब तक 33 टेस्ट में पांच शतक और 11 अर्धशतक समेत 2,271 रन बनाए हैं. उन्होंने 30 वनडे और 66 टी-ट्वेंटी में भी देश का प्रतिनिधित्व किया है.
यह भी पढ़िएः AUS vs SA: आखिरी टेस्ट मैच के लिये ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, 4 साल बाद हुई इस दिग्गज की वापसी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.