AUS vs SA: आखिरी टेस्ट मैच के लिये ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, 4 साल बाद हुई इस दिग्गज की वापसी

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच सिडनी के मैदान पर 4 जनवरी से खेला जाना है, जिसको लेकर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 31, 2022, 02:21 PM IST
  • ग्रीन-स्टार्क हुए टीम से बाहर
  • 4 साल बाद टीम में लौटे रेनशॉ
AUS vs SA: आखिरी टेस्ट मैच के लिये ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, 4 साल बाद हुई इस दिग्गज की वापसी

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच सिडनी के मैदान पर 4 जनवरी से खेला जाना है, जिसको लेकर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के पहले दो मैचों में जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा जरूर जमा लिया है लेकिन दो खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से उसे बदलाव करना पड़ा है.

ग्रीन-स्टार्क हुए टीम से बाहर

उल्लेखनीय है कि सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान हरफनमौला खिलाड़ी कैमरुन ग्रीन और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की फिंगर में चोट लग गई है और स्कैन के बाद अब वो सीरीज से बाहर हो गये हैं. चयनकर्ताओं ने इन दोनों खिलाड़ियों की जगह मैथ्यू रेनशॉ और एश्टन एगर को टीम में शामिल किया है. रेनशॉ को 14 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है.

मैथ्यू रेनशॉ को 2018 के बाद पहली बार आस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार से यहां शुरू हो रहा तीसरा और आखिरी मैच खेलेंगे . रेनशॉ ने आखिरी टेस्ट मार्च 2018 में खेला था जब स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बेनक्रॉफ्ट को गेंद से छेड़खानी मामले में निलंबित कर दिया गया था.

4 साल बाद टीम में लौटे रेनशॉ

गौरतलब है कि इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहेगी.वहीं साउथ अफ्रीका के 3-0 से हारने के बाद भारतीय टीम के भी फाइनल में पहुंचने के चांसेस बढ़  जाएंगे.

ऑस्ट्रेलियाई टीम : पैट कमिंस (कप्तान), एश्टोन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कारी, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मौरिस, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर .

इसे भी पढ़ें- AUS vs SA: आखिरी टेस्ट मैच से पहले साउथ अफ्रीका को लगा झटका, बाहर हुआ टीम का दिग्गज खिलाड़ी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़