अंतरराष्ट्रीय डेब्यू से पहले ईशान किशन सूर्यकुमार को हिटमैन ने दी बड़ी नसीहत

उपकप्तान रोहित शर्मा ने ईशान किशन और सूर्य कुमार यादव को इस मौके का लुत्फ उठाने की सलाह दी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 10, 2021, 10:01 PM IST
  • हाथ आए मौके का उठाएं लुत्फ- रोहित शर्मा
  • IPL में सफल होने के बाद टीम में मिला मौका
अंतरराष्ट्रीय डेब्यू से पहले ईशान किशन सूर्यकुमार को हिटमैन ने दी बड़ी नसीहत

मुंबई: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी ट्वेंटी मैच खेलने के लिये तैयार है. इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों के पास अंतरराष्ट्रीय टीम में डेब्यू करने का मौका है. इसमें मुंबई इंडियंस के लिये खेलने वाले सूर्य कुमार यादव (Suryakumar Yadav) और ईशान किशन (Ishan Kishan) भी शामिल हैं. देश के लिये खेलने का सुनहरा मौका पाने वाले इन दोनों खिलाड़ियों को उनके IPL कप्तान और टीम इंडिया के उप कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शुभकामनाएं दी हैं. 

हाथ आए मौके का उठाएं लुत्फ- रोहित शर्मा

उपकप्तान रोहित शर्मा ने ईशान किशन और सूर्य कुमार यादव को इस मौके का लुत्फ उठाने की सलाह दी है. उनके अनुसार युवा खिलाड़ियों पर डेब्यू करते समय बहुत दबाव होता है क्योंकि लोगों को उनसे बहुत उम्मीदें होती हैं.

उन्होंने सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को एक संदेश भेजकर कहा कि उन्हें इस मौके का आनंद लेना चाहिये और संयम से काम लेना चाहिये. उन्होंने कहा कि इन दोनों ने पिछले कुछ समय में बेहतरीन खेल दिखाया है और आगे भी ये शानदार क्रिकेट खेलेंगे. 

IPL में सफल होने के बाद टीम में मिला मौका

सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने आईपीएल के 13वें संस्करण में मुंबई की जीत में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. दोनों ने मुंबई इंडियंस के लिये शानदार बल्लेबाजी की थी.

इसी प्रदर्शन के मद्देनजर दोनों धाकड़ बल्लेबाजों को टीम इंडिया के लिये खेलने का मौका मिल रहा है. ईशान किशन ने बीते सीजन 14 मैच में 516 रन बनाए थे और सूर्यकुमार ने 140 की स्ट्राइक रेट के साथ 516 रन बनाए थे. 

ये भी पढ़ें- रिषभ पंत ने की टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 में एंट्री, कोहली और बुमराह खिसके

घरेलू क्रिकेट में भी सूर्यकुमार ने ठोके रन

सूर्यकुमार यादव ने केवल आईपीएल में ही नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट में भी जमकर रन ठोके हैं. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली में शानदार बल्लेबाजी की थी. इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सूर्यकुमार यादव को उम्मीद थी कि उन्हें टीम चयनित किया जाएगा लेकिन जब उन्हें सेलेक्ट नहीं किया गया तो वे बहुत निराश हो गये थे. सूर्यकुमार यादव को तब रोहित शर्मा ने धैर्य रखने और मौके का इंतजार करने की सलाह दी थी. खुद सूर्यकुमार ने कहा था कि मुझे रोहित शर्मा ने सपोर्ट किया था और उस कठिन समय में मेरी मदद की.  

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़