IND A vs BAN A: सौरभ कुमार का कमाल, भारत ने बांग्लादेश को चटाई धूल

पहली पारी में 310 रन से पिछड़ने वाली बांग्लादेश ए टीम दूसरी पारी में 79.5 ओवर में 187 रन पर आउट हो गई. पहली पारी में बांग्लादेश के 252 रन के जवाब में भारत ए ने 562 रन बनाये थे जिसमें अभिमन्यु ईश्वरन के 157 रन शामिल हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 9, 2022, 03:27 PM IST
  • पुजारा, सैनी और ईश्वरन का शानदार प्रदर्शन
  • भारत ए के सौरभ ने झटके 6 विकेट
IND A vs BAN A: सौरभ कुमार का कमाल, भारत ने बांग्लादेश को चटाई धूल

नई दिल्ली: बायें हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार के छह विकेट की मदद से भारत ए ने दूसरे और आखिरी ‘टेस्ट’ में बांग्लादेश ए को एक पारी और 123 रन से हरा दिया.

सौरभ ने झटके 6 विकेट

इस प्रदर्शन के साथ ही सौरभ ने बांग्लादेश के खिलाफ 14 दिसंबर से शुरू हो रही श्रृंखला के लिये भारतीय टेस्ट टीम में रविंद्र जडेजा की जगह लेने का दावा भी पुख्ता कर लिया. 

पहली पारी में 310 रन से पिछड़ने वाली बांग्लादेश ए टीम दूसरी पारी में 79.5 ओवर में 187 रन पर आउट हो गई. पहली पारी में बांग्लादेश के 252 रन के जवाब में भारत ए ने 562 रन बनाये थे जिसमें अभिमन्यु ईश्वरन के 157 रन शामिल हैं. 

पुजारा, सैनी और ईश्वरन का शानदार प्रदर्शन

ड्रॉ रहे पहले ‘टेस्ट’ में पांच विकेट लेने वाले सौरभ ने 30 ओवर में 74 रन देकर छह विकेट चटकाये. बांग्लादेश ए को तीसरे सत्र में विकेट गंवाये बिना ड्रॉ की उम्मीद थी क्योंकि पूर्व कप्तान मोमिनुल हक क्रीज पर थे. वह हालांकि छह रन बनाकर विकेटकीपर कोना भरत की कुशल स्टम्पिंग का शिकार हो गए.

सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम (नाबाद 93) अकेले किला लड़ाते रहे और शहादत हुसैन (29) के साथ 54 रन की साझेदारी भी की. सौरभ ने इस साझेदारी को तोड़ा और यश धुल ने कैच लपका. नवदीप सैनी ने 16 ओवर में 54 रन देकर दो विकेट लिये. वहीं उमेश यादव ने 15.5 ओवर में 34 रन देकर दो विकेट चटकाये.

ये भी पढ़ें- सम्मान बचाने के लिये इन खिलाड़ियों पर दांव लगा सकते हैं केएल राहुल, जानें संभावित प्लेइंग 11

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़