SA vs BAN: अफ्रीकी गेंदबाजों का कहर, दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से रौंदा

बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने के बाद 18.2 ओवर में 84 रन पर आउट हो गयी. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 2, 2021, 07:26 PM IST
  • दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से रौंदा
  • दक्षिण अफ्रीका ने 13.3 ओवर में जीता मैच
SA vs BAN: अफ्रीकी गेंदबाजों का कहर, दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से रौंदा

नई दिल्ली: कैगिसो रबाडा और एनरिच नॉर्खिया की घातक गेंदबाजी से बांग्लादेश को सस्ते में समेटने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने 39 गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से जीत दर्ज करके मंगलवार को यहां टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को नये स्तर पर पहुंचाया.

बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने के बाद 18.2 ओवर में 84 रन पर आउट हो गयी. दक्षिण अफ्रीका ने 13.3 ओवर में चार विकेट पर 86 रन बनाकर अपना नेट रन रेट 0.742 पर पहुंचा दिया.

दक्षिण अफ्रीका की चार मैचों में यह तीसरी जीत है जिससे उसके छह अंक हो गये हैं. वह इंग्लैंड के बाद दूसरे स्थान पर बना हुआ है. बांग्लादेश को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा.

रबाडा (20 रन देकर तीन) ने बांग्लादेश का शीर्ष क्रम झकझोरा तो नोर्किया (आठ रन देकर तीन) ने लगातार दो विकेट निकालकर पारी का अंत किया. बायें हाथ के कलाई के स्पिनर तबरेज शम्सी (21 रन देकर दो) फिर से बीच के ओवरों में उपयोगी साबित हुए जबकि ड्वेन प्रिटोरियस (11 रन देकर एक) भी सफलता हासिल करने में सफल रहे.

कप्तान तेम्बा बावुमा ने लगातार दूसरे मैच में अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने 28 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 31 रन बनाये. बावुमा ने रॉसी वान डर डुसेन (27 गेंदों पर 22 रन) के साथ चौथे विकेट के लिये 47 रन की साझेदारी की.

दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसने पावरप्ले में ही चोटी के तीन बल्लेबाजों को गंवा दिया. तास्किन अहमद (18 रन देकर दो) ने रीजा हेंड्रिक्स (चार) को पहले ओवर में ही पगबाधा आउट किया. दूसरे सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (15 गेंदों पर 16) ने महेदी हसन (19 रन देकर एक) का स्वागत दो चौकों से किया लेकिन यह ऑफ स्पिनर उन्हें तुरंत ही बोल्ड करने में सफल रहा.

पावरप्ले में आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज एडेन मार्कराम थे जिन्हें तास्किन ने स्लिप में कैच कराया. मार्कराम खाता भी नहीं खोल पाये. छह ओवर के बाद स्कोर था तीन विकेट पर 33 रन. बावुमा ने फिर से सुलझी हुई पारी खेली. नासुम अहमद (22 रन देकर एक) पर नौवें ओवर में लगाये गये उनके छक्के से दक्षिण अफ्रीका 50 रन पर पहुंचा.

दक्षिण अफ्रीका की निगाह नेट रन रेट में सुधार करने पर थी. ऐसे में बावुमा और डुसेन ने गेंद को सीमा रेखा तक पहुंचाने की कोशिश की. शोरिफुल ने डुसेन का बेहतरीन कैच लेकर उनके इरादों को पूरी तरह से फलीभूत नहीं होने दिया. डेविड मिलर (नाबाद पांच) ने विजयी चौका लगाया.

इससे पहले बांग्लादेश के केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें आलराउंडर महेदी हसन ने सर्वाधिक 27 रन बनाये जबकि सलामी लिटन दास ने 36 गेंदों पर 24 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली. बांग्लादेश की पारी में केवल चार चौके और एक छक्का लगा. यह इस वर्ष तीसरा अवसर है जबकि बांग्लादेश की टीम तिहरे अंक में नहीं पहुंच पायी.

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर अपेक्षानुरूप पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और फिर बांग्लादेश का शीर्ष क्रम थर्रा दिया. रबाडा ने पारी के चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर मोहम्मद नईम (नौ) को मिडविकेट पर हेंड्रिक्स के हाथों कैच कराया. अगली गेंद इनस्विंगर थी जिस पर सौम्या सरकार के खिलाफ पगबाधा की अपील ठुकरा दी गयी लेकिन डीआरएस से फैसला रबाडा के पक्ष में गया.

रबाडा अगले ओवर में हैट्रिक तो पूरी नहीं कर पाये लेकिन अनुभवी मुशफिकुर रहीम (शून्य) को आउट करने में सफल रहे जिससे स्कोर तीन विकेट पर 24 रन हो गया.

दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने इसके बाद भी कहर बरपाना जारी रखा. नोर्किया ने एक तेज गेंद पर कप्तान महमुदुल्लाह (तीन) को जबकि प्रिटोरियस ने अफीफ हुसैन को आउट करके 34 रन तक बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन भेज दी. बांग्लादेश 10 ओवर में 40 रन बना पाया था जो सुपर 12 में पहले 10 ओवर में न्यूनतम स्कोर है.

ये भी पढ़ें- Zee Hindustan पर जलाएं उम्मीद का दीया, पाएं शानदार इनाम और टीवी पर चमकने का मौका

अब पिछले मैच में श्रीलंका पर जीत में अहम भूमिका निभाने वाले शम्सी की बारी थी जिन्होंने फ्लाइट लेती खूबसूरत गेंद पर लिटन दास को पगबाधा आउट करके इस सलामी बल्लेबाज का संघर्ष खत्म किया और फिर शमीम हुसैन (11) को आसान कैच देने के लिये मजबूर किया.

हसन के प्रयासों से बांग्लादेश अपने न्यूनतम स्कोर (70) को पार करने में सफल रहा. इस आलराउंडर ने शम्सी पर पारी का एकमात्र छक्का भी लगाया. नोर्किया ने हसन को अपनी ही गेंद पर कैच करने के बाद नासुम अहमद का विकेट लिया जो हिटविकेट आउट हुए.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़