सूर्यकुमार यादव का खराब फॉर्म मुंबई के लिए बड़ी मुसीबत, रोहित ने इस तरह कराई तैयारी

आईपीएल से पहले मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के तीनों मैचों में वह पहली गेंद पर खाता खोले बगैर आउट हुए थे. 

Written by - Akash Singh | Last Updated : Apr 15, 2023, 08:08 PM IST
  • सूर्यकुमार को लेकर परेशानी में मुंबई
  • इस मुकाबले पर रहेगी सभी की नजर
सूर्यकुमार यादव का खराब फॉर्म मुंबई के लिए बड़ी मुसीबत, रोहित ने इस तरह कराई तैयारी

नई दिल्लीः दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के बल्ले से पिछले कुछ समय से रन नहीं निकल रहे हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तीन पारियों में महज 15, एक और शून्य का स्कोर बनने वाले मुंबई इंडियंस के इस बल्लेबाज ने रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले जमकर बल्लेबाजी अभ्यास किया. 

आईपीएल से पहले ही खराब हुआ फॉर्म
आईपीएल से पहले मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के तीनों मैचों में वह पहली गेंद पर खाता खोले बगैर आउट हुए थे. शनिवार को इस दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने मुंबई इंडियंस के खेमे में थ्रोडाउन विशेषज्ञों के खिलाफ नेट अभ्यास में लंबा नेट सत्र बिताया. वह इस दौरान हालांकि अपने चिर-परिचित लय में नहीं दिख रहे थे. 

जमकर बहाया पसीना
सूर्यकुमार के कुछ शॉट सीमा रेखा के अंदर गिर रहे थे तो वहीं उनके बगल में दूसरे नेट में बल्लेबाजी करने वाले कैमरून ग्रीन ने गेंद को आसानी से दर्शक-दीर्घा में भेजा. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य कोच मार्क बाउचर और बल्लेबाजी कोच कीरोन पोलार्ड ने भी नेट सत्र में हिस्सा लिया और इस बल्लेबाज का हौसला बढ़ाते दिखे. 

मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी सवालों में
इस आईपीएल में मुंबई की बल्लेबाजी सवालों के घेरे में है. रोहित शर्मा के बल्ले से भी एक मुकाबले को छोड़ दें तो रन नहीं निकले हैं. ऐसे में मुंबई की बल्लेबाजी को सुधार की जरूरत है. ऐसे में सूर्यकुमार यादव का लय में रहना बेहद जरूरी है. देखना होगा कि आखिर सूर्यकुमार यादव किस तरह से अपनी तैयारियों को बड़ी पारी में बदलते हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़