Abu Dhabi T10 league 2023: युनाइटेड अमीरात क्रिकेट बोर्ड की ओर से 10 ओवर के प्रारूप में हर साल आयोजित कराये जाने वाले अबुधाबी टी10 लीग के 7वें सीजन के शेड्यूल का आगाज हो गया है. प्रायोजकों ने साफ किया है कि इस टूर्नामेंट का आगाज 28 नवंबर से 9 दिसंबर के बीच अबुधाबी के शेख जायेद स्टेडियम पर खेला जायेगा. 2016 से शुरू किये गये इस टूर्नामेंट में हर साल एक नई चैम्पियन होती थी लेकिन पिछले साल डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने लगातार दूसरी बार खिताब जीता था.
T10 लीग में खेलते हैं दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी
अबुधाबी क्रिकेट एंड स्पोटर्स हब के सीईओ मैट बाउचर ने यहां जारी एक बयान में कहा ,‘पिछले सत्र में बेहतरीन खिलाड़ियों ने भाग लिया और घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के लिये यह काफी रोमांचक टूर्नामेंट रहा. हम आगे भी विश्व क्रिकेट को शानदार क्रिकेट की सौगात देते रहेंगे .’
टूर्नामेंट से मिलता है लोगों को अच्छा मनोरंजन
टी10 लीग के अध्यक्ष शाजी उल मुल्क ने कहा ,‘पिछले साल अबुधाबी टी10 क्रिकेट और मनोरंजन का अच्छा मिश्रण है. इसमें अमेरिका की दो नयी टीमों ने भाग लिया और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कोच और खिलाड़ी इसका हिस्सा रहे. अगला सत्र भी ऐसा ही शानदार रहने की उम्मीद है.’
इसे भी पढ़ें- IND vs AUS, 4th Test: आखिरी टेस्ट में नहीं खेलेंगे श्रीकर भरत, जानें किस खिलाड़ी को टीम मैनेजमेंट देगा मौका
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.