क्रिकेट के इस फॉर्मेट को मिली कॉमनवेल्थ गेम्स में जगह, जानिए कब और कहां होगा आयोजन

आस्ट्रेलिया का विक्टोरिया राज्य विभिन्न शहरों में 2026 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी करेगा. उद्घाटन समारोह का आयोजन एक लाख दर्शकों की क्षमता वाले एतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर होगा. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 12, 2022, 06:21 PM IST
  • 5 बार ऑस्ट्रेलिया में हो चुके हैं राष्ट्रमंडल खेल
  • वैकल्पिक खेल के रूप में क्रिकेट को मिली जगह
क्रिकेट के इस फॉर्मेट को मिली कॉमनवेल्थ गेम्स में जगह, जानिए कब और कहां होगा आयोजन

नई दिल्ली: दुनिया की सबसे खेल प्रतियोंगिताओं में से एक कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन इस साल भी होना है. इसके बाद साल 2026 में इस टूर्नामेंट का आयोजन होगा. अगले कॉमनवेल्थ गेम्स कहां आयोजित होंगे, इसका ऐलान कर दिया गया है. 

ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य में होगा 2026 राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन 

आस्ट्रेलिया का विक्टोरिया राज्य विभिन्न शहरों में 2026 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी करेगा. अधिकांश स्पर्धाओं का आयोजन क्षेत्रीय केंद्रों में होगा जो एक ही शहर में स्पर्धाओं के आयोजन के पारंपरिक मॉडल से अलग है. खेलों का आयोजन मार्च 2026 में विभिन्न शहरों और क्षेत्रीय केंद्रों में होगा जिसमें मेलबर्न, जीलोंग, बेंडिगो, बेलार्ट और जिप्सलैंड शामिल हैं. इन सभी शहरों में अलग खेल गांव होगा. 

टी20 क्रिकेट कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल

उद्घाटन समारोह का आयोजन एक लाख दर्शकों की क्षमता वाले एतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर होगा. राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (सीजीएफ) ने मंगलवार को यह घोषणा की. इस घोषणा के बाद सीजीएफ, राष्ट्रमंडल खेल आस्ट्रेलिया और विक्टोरिया के बीच विस्तृत बातचीत का दौरा चलेगा. 

शुरुआत में टी20 क्रिकेट सहित 16 खेलों को इन खेलों के लिए चुना गया है और इसी साल अन्य खेलों को भी इस सूची में जोड़ा जाएगा. शुरुआती सूची में हालांकि निशानेबाजी और कुश्ती जैसे खेलों को शामिल नहीं किया गया है. इन दोनों ही खेलों में भारत ने पिछले कुछ सत्र में काफी पदक जीते हैं. तीरंदाजी को भी इस सूची में जगह नहीं मिली है. 

5 बार ऑस्ट्रेलिया में हो चुके हैं राष्ट्रमंडल खेल

विक्टोरिया के प्रधानमंत्री डेनियल एंड्रयूज ने कहा कि यह बहुत बड़े सम्मान की बात है कि विक्टोरिया को 2026 राष्ट्रमंडल खेलों के मेजबान स्थल के रूप में चुना गया है- हम अपने राज्य में दुनिया का स्वागत करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते. 

आस्ट्रेलिया पांच बार राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी कर चुका है. विक्टोरिया के मेलबर्न को 2006 खेलों के आयोजन का मौका मिला था जो टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे सफल खेलों में से एक हैं. आस्ट्रेलिया ने इसके अलावा 1938 में सिडनी, 1962 में पर्थ, 1982 में ब्रिसबेन और 2018 में गोल्ड कोस्ट में इन खेलों की मेलबानी की. 

विक्टोरिया ने 2004 में बेंडिगो में राष्ट्रमंडल युवा खेलों का आयोजन भी किया. सीजीएफ अध्यक्ष डेम लूसी मार्टिन ने कहा, ‘‘राष्ट्रमंडल खेल महासंघ को 2026 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी विक्टोरिया को सौंपने की बेहद खुशी है. राष्ट्रमंडल खेल आस्ट्रेलिया और विक्टोरिया सरकार ने हमारी इस बड़ी बहु खेल प्रतियोगिता की मेजबानी के लिए नया विजन तैयार किया है. हमारा मानना है कि हमारी यात्रा के अगले चरण के लिए हमें विक्टोरिया के रूप में परफेक्ट साझेदार मिला है.

वैकल्पिक खेल के रूप में क्रिकेट को मिली जगह

सीजीएफ की 2021 आम सभा में 11 अक्टूबर को पेश किए गए नए ‘रणनीतिक रोडमैप’ के अनुसार 2026 सत्र से राष्ट्रमंडल खेलों में सिर्फ एथलेटिक्स और तैराकी ही अनिवार्य खेल होंगे. इससे मेजबान शहरों को 22 खेलों की प्रस्तावित कोर सूची से अपनी पसंद के खेलों को चुनने की अधिक स्वतंत्रता मिलेगी.

राष्ट्रमंडल खेल महासंघ की संभावित कोर सूची में समीक्षा के बाद निशानेबाजी, कुश्ती और तीरंदाजी को भी शामिल किया गया है. शुरुआत में वैकल्पिक खेलों के रूप में शामिल किए गए टी20 क्रिकेट, बीच वॉलीबॉल और तीन गुणा तीन बास्केटबॉल को खेलों की प्रस्तावित कोर सूची में शामिल किया गया है. 

ये भी पढ़ें- IPL 2022: मुंबई के खराब खेल से निराश हुए बुमराह, इन खिलाड़ियों को दे डाली वर्तमान में जीने की नसीहत

पिछले साल आनलाइन आयोजित हुई सीजीएफ की आम सभा में इस रोडमैप को स्वीकृति मिली थी. आस्ट्रेलिया में 2026 में होने वाले खेल इस बहु खेल प्रतियोगिता का 23वां सत्र होगा. पहले खेलों का आयोजन 1930 में कनाडा के हैमिल्टन में किया गया था. विक्टोरिया को कई बड़ी वैश्विक खेल प्रतियोगिताओं की मेजबानी का अनुभव है जिसमें आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम, मेलबर्न फार्मूला वन ग्रां प्री और मेलबर्न कप शामिल है. राज्य नियमित रूप से क्रिकेट, गोल्फ और आस्ट्रेलिया रूल्स फुटबॉल की एलीट प्रतियोगिताओं की मेजबानी करता है. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़