IND vs ENG: सेमीफाइनल से पहले भारत को मिली खुशखबरी, इंग्लैंड के खेमें में बढ़ी इस बात की चिंता

T20 World Cup IND vs ENG: फैंस को चिंता इस बात की है कि टी-20 विश्वकप के दौरान कुछ मैच बारिश के कारण धुल गए हैं, तो कहीं सेमीफाइनल में ऐसा न हो जाए. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 7, 2022, 05:09 PM IST
  • श्रीलंका के खिलाफ मैच में लगी थी चोट
  • मलान का भारत के खिलाफ सेमीफाइनल खेलना संदिग्ध
IND vs ENG: सेमीफाइनल से पहले भारत को मिली खुशखबरी, इंग्लैंड के खेमें में बढ़ी इस बात की चिंता

नई दिल्ली: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 10 नवंबर को दूसरा सेमीफाइनल खेलने को तैयार है. इससे पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा क्योंकि टीम के सबसे धाकड़ बल्लेबाज डेविड मलान चोटिल हो गए. 

श्रीलंका के खिलाफ मैच में लगी थी चोट

मलान के चोटिल होने के कारण भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में खेलना संदिग्ध है. मलान को शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ चार विकेट से मिली जीत के दौरान चोट लगी थी. दुनिया के पूर्व नंबर एक टी20 बल्लेबाज को श्रीलंकाई पारी के दौरान मैदान छोड़ना पड़ा और वह लौटकर बल्लेबाजी के लिये नहीं आ सके. 

उपकप्तान मोईन अली ने कहा कि मलान की चोट ठीक नहीं है. उन्होंने कहा ,‘‘वह बड़ा खिलाड़ी है और लंबे समय से खेल रहा है. वह हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से है लेकिन उसकी चोट ठीक नहीं लग रही.’’ इंग्लैंड को बृहस्पतिवार को भारत से सेमीफाइनल खेलना है. अली ने कहा, ‘‘भारत के खिलाफ दुनिया के किसी भी हिस्से में खेलना खास है क्योंकि क्रिकेट में वह बड़ी ताकत है और उसके प्रशंसक असंख्य हैं.’’ 

एडीलेड में होगा भारत-इंग्लैंड का मुकाबला

मोइन ने आगे कहा 'इंग्लैंड अंडरडॉग है. भारत पिछले एक साल में शानदार खेल रहा है और अगर आप टूर्नामेंट को देखें तो भी वे वास्तव में अच्छा खेल रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि हमें ईमानदार होना चाहिए, लेकिन हम उनसे थोड़ा पीछे हैं.'

फैंस को चिंता इस बात की है कि टी-20 विश्वकप के दौरान कुछ मैच बारिश के कारण धुल गए हैं, तो कहीं सेमीफाइनल में ऐसा न हो जाए. भारत बांग्लादेश का मैच भी एडीलेड में हुआ था जहां बारिश ने भारत को डरा दिया था. बांग्लादेश के खिलाफ भारत के मुकाबले में बारिश हुई थी और डकवर्थ लुईस पद्धति से नया टारगेट तय हुआ था. टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की थी. 

ये भी पढ़ें- 4 वजहें बताती हैं कि पाकिस्तान बन सकता है इस बार T20 World Cup का विजेता, 1992 से कनेक्शन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़