NZ vs PAK Semi Final: 5 आसान तरीकों से फ्री में उठाएं पहले सेमीफाइनल का मजा, नहीं खर्च करने पड़ेंगे रुपए

NZ vs PAK Semi Final T20 World Cup 2022: दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड्स ने सबसे अहम मुकाबले में मात देकर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया. अब पाक टीम बाबर आजम की अगुवाई में सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 7, 2022, 06:18 PM IST
  • 5 आसान तरीकों से फ्री में उठाएं पहले सेमीफाइनल का मजा
  • सिडनी में होगा टी20 वर्ल्डकप का पहला सेमीफाइनल
NZ vs PAK Semi Final: 5 आसान तरीकों से फ्री में उठाएं पहले सेमीफाइनल का मजा, नहीं खर्च करने पड़ेंगे रुपए

नई दिल्ली: NZ vs PAK Semi Final T20 World Cup 2022: टी20 विश्वकप का पहला सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. नीदरलैंड्स की मदद से सेमीफाइनल का रास्ता तय करने वाली पाक टीम इसे ऐतिहासिक मौके की तरह ले रही है. दुनियाभर में तमाम लोग भारत पाकिस्तान के फाइनल के कयास लगाने लगे हैं जो 2007 में हुआ था. 

इन तरीकों से फ्री में देख सकते हैं भारत पाक मैच

1- थोप टीवी (ThopTv) एक आप टोरेंट एप कहा जाता है जिससे आप बिलकुल फ्री में T20 World Cup का मैच देख सकते हैं. इसके लिए आपको गूगल से थोप टीवी के एप को डाउनलोड करना होगा. आपको एप का APK वर्जन डाउनलोड करना होगा.

2- इसके बाद जब आप इस एप को ओपेन करेंगे तो आपको Live Cricket Matches का आप्शन मिलेगा. आप इसी आप्शन पर क्लिक करके फ्री में न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान का मैच देख सकते हैं.

3- पाकिस्तान के मैच का मजा आप जियो टीवी से भी उठा सकते हैं. न्यूजीलैंड पाकिस्तान मैच लाइव देखने के लिए आपको जियो एप डाउनलोड करना होगा. हालांकि इस्तेमाल करने के लिये दो चीजें जरूरी हैं पहला कि आपका नंबर जियो मोबाइल नेटर्वक का होना चाहिये दूसरा जियो की प्राइम मेंबरशिप. 

4- दूरदर्शन के स्पोर्ट्स चैनल पर भी आप पहले सेमीफाइनल मैच बिल्कुल फ्री देख सकते हैं. दूरदर्शन टी20 वर्ल्डकप में भारत के हर मैच और सेमीफाइनल- फाइनल का लाइव प्रसारण करेगा.  

5- Pikashow Apk एक टोरेंट एप्लिकेशन हैं, जहां पर आप T-20 World Cup के सभी मैच देख सकते हैं. जिस तरह हॉटस्टार पर LIVE मैच देखा जाता है ठीक उसी तरह पिकाशो भी आपको लाइव मैच का मजा देता है.

ये भी पढ़ें- राहुल द्रविड़ ने खोला राज, बताया- कार्तिक रिषभ पंत में से कौन होगा Playing 11 का हिस्सा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़