Asia Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजों ने की बड़ी गलती, पूरी टीम को सुनाई गई सजा

भारत पाकिस्तान मैच के बाद भी रोहित शर्मा समेत पूरी टीम इंडिया को मैच रेफरी ने सजा सुनाई और भविष्य के लिए आगाह किया. साथ ही पाक टीम पर भी जुर्माना लगाया गया. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 31, 2022, 05:38 PM IST
  • 40 फीसदी मैच फीस का लगा जुर्माना
  • बाबर आजम की टीम को भी मिली सजा
Asia Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजों ने की बड़ी गलती, पूरी टीम को सुनाई गई सजा

नई दिल्ली: एशिया कप का आगाज भले ही टीम इंडिया ने दमदार अंदाज में किया हो लेकिन उसकी पुरानी समस्या का हल अब तक नहीं हो पाया. गेंदबाजों द्वारा लगातार स्लो ओवर रेट से गेंदबाजी करने की वजह से टीम के बाकी खिलाड़ियों को सजा भुगतनी पड़ती है. 

भारत पाकिस्तान मैच के बाद भी रोहित शर्मा समेत पूरी टीम इंडिया को मैच रेफरी ने सजा सुनाई और भविष्य के लिए आगाह किया. साथ ही पाक टीम पर भी जुर्माना लगाया गया. 

40 फीसदी मैच फीस का लगा जुर्माना

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बुधवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान पर एशिया कप 2022 के ग्रुप ए मैच में 'स्लो ओवर रेट' को लेकर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. मैच रेफरी के आईसीसी एलीट पैनल के जेफ क्रो ने रोहित शर्मा और बाबर आजम की टीमों द्वारा रविवार के मैच के दौरान अपने-अपने निर्धारित समय से दो ओवर कम होने के बाद कार्रवाई की, क्योंकि निर्धारित समय को ध्यान में रखा गया था.

बाबर आजम की टीम को भी मिली सजा

आईसीसी ने कहा, "खिलाड़ियों और खिलाड़ी समर्थन कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, जो न्यूनतम ओवर-रेट के मामले से संबंधित है. इस संबंध में खिलाड़ियों पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना प्रति ओवर के लिए लगाया जाता है, जो उनकी टीम आवंटित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहती है."

दोनों कप्तानों को इसके लिए दोषी ठहराया गया और दोनों कप्तानों ने अपना दोष स्वीकार कर लिया, इसलिए मामले में औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी. मैदानी अंपायर मसूदुर रहमान और रुचिरा पिल्लियागुरुगे, तीसरे अंपायर रवींद्र विमलासिरी और चौथे अंपायर गाजी सोहेल ने आरोप लगाए.

भारत ने पाकिस्तान पर पांच विकेट की जीत के साथ अपने एशिया कप अभियान की शानदार शुरूआत की, हार्दिक पांड्या के हरफनमौला प्रदर्शन के साथ-साथ भुवनेश्वर कुमार, रवींद्र जडेजा और विराट कोहली के महत्वपूर्ण योगदान के कारण भारत को जीत मिली.

ये भी पढ़ें- IND vs Hong Kong: मैच पहले ICC ने दी हार्दिक पांड्या और जडेजा को बड़ी खुशखबरी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़