नई दिल्ली: विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग IPL के खत्म होने के बावजूद टी20 का रोमांच खत्म नहीं होगा. टीम इंडिया अब केएल राहुल की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलने की तैयारी कर रही है.
ये है सीरीज का पूरा शेड्यूल
9 जून, पहला टी20 मैच (अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली)
12 जून, दूसरा टी20 मैच (बाराबाती स्टेडियम, कटक)
14 जून, तीसरा टी20 (डॉक्टर वाईएसआर रेड्डी स्टेडियम, विशाखापट्टनम)
17 जून, चौथा टी20 मैच (सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट)
19 जून, पांचवां टी20 मैच (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु)
रोहित, विराट और बुमराह की गैरमौजूदगी में खेलेगी भारतीय टीम
टीम का कप्तान केएल राहुल को बनाया गया है. इसके अलावा दिनेश कार्तिक की भारतीय टीम में वापसी हुई है. बोर्ड ने यह भी कहा है कि यह सीरीज बायो बबल में नहीं होगी. हालांकि खिलाड़ियों को कोरोना टेस्ट कराना होगा.
विराट कोहली को इस सीरीज से पहले आराम दिया गया. आईपीएल में विराट कोहली की फॉर्म बेहद खराब रही. कई पूर्व क्रिकेटरों ने उन्हें लंबे समय तक आराम लेने की सलाह दी है. विराट कोहली के अलावा रोहित और बुमराह को भी रेस्ट मिली है. बीसीसीआई सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर केएल राहुल को कप्तान के रूप में तराशना चाहती है.
इस बार खिलाड़ियों को नहीं झेलनी पड़ेगी बायो बबल वाली सख्ती
बीसीसीआई ने फैसला लिया है कि इस बार खिलाड़ियों को बायो बबल वाली सख्ती नहीं झेलनी पड़ेगी. आईपीएल में खिलाड़ियों के परिवार के सदस्य भी उनके साथ रहे थे. इसके अलावा उनके मनोरंजन का भी खास ध्यान होटल में रखा गया.
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा के बाद कौन बन सकता है भारत का कप्तान? पूर्व क्रिकेटर ने खुलेआम की घोषणा
इस तरह आईपीएल बबल में खिलाड़ियों को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ा. परिवार के सदस्य साथ होने के कारण बायो बबल में रहना थोड़ा आसान हो जाता है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.