मेलबर्नः दुनिया के नंबर वन टेनिस प्लेयर सर्बिया के नोवाक जोकोविच को ऑस्ट्रेलिया में शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है. एयरपोर्ट पर पहले उन्हें घंटों इंतजार कराया गया फिर उनका वीजा रद्द कर दिया गया.
दरअसल,नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने मेलबर्न पहुंचे थे. इससे पहले जोकोविच को घंटों तक एयरपोर्ट पर ही रोका गया. इसके बाद एंट्री से जुड़े जरूरी दस्तावेज पेश नहीं कर पाने के कारण उनका वीजा रद्द कर दिया गया.
ऑस्ट्रेलियाई पीएम बोले-कानून से ऊपर कोई नहीं
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एक दिन पहले ही नोवाक जोकोविच को वैक्सीनेशन नियमों में छूट देते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने के लिए मंजूरी दी गई है. इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है और कोई भी कानून से ऊपर नहीं है. खबर है कि जोकोविच ऑस्ट्रेलिया सरकार के इस निर्णय को चुनौती दे सकते हैं.
Mr Djokovic’s visa has been cancelled. Rules are rules, especially when it comes to our borders. No one is above these rules. Our strong border policies have been critical to Australia having one of the lowest death rates in the world from COVID, we are continuing to be vigilant.
— Scott Morrison (@ScottMorrisonMP) January 5, 2022
सर्बियाई राष्ट्रपति ने की जोकोविच फोन पर बात
सर्बियाई राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वूसिक ने इंस्टाग्राम पर कहा कि उन्होंने जोकोविच के साथ फोन पर बात की और उनसे कहा कि "पूरा सर्बिया उनके साथ है. राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे अधिकारी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ी के साथ दुर्व्यवहार को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए सभी उपाय कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सर्बिया अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुरूपनोवाक जोकोविच के लिए न्याय और सच्चाई के लिए लड़ेगा.
गलत वीजा के लिए किया था आवेदन
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार जोकोविच की टीम ने गलत प्रकार के वीजा के लिए आवेदन किया था. मेडिकल छूट से उम्मीद की जा रही थी कि वह कोरोना वैक्सीनेशन स्टेटस की परवाह किए बिना खेलने की अनुमति देगा. जोकोविज ने अपने वैक्सीनेशन स्टेटस को लेकर खुलासा नहीं किया है. ऐसे में उन्हें ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश के लिए कड़े सीमा नियम का पालन करना था.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.