Indian Cricket Team: आईसीसी की ओर से आयोजित किये गये पहले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद भारतीय टीम को टी20 विश्वकप में भी खराब दौर से गुजरना पड़ा जिसको देखते हुए बीसीसीआई ने मैनेजमेंट में काफी बदलाव किये और पहले टीम मैनेजमेंट में बदलाव किये और फिर विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा को कमान सौंप दी है.
हालांकि रोहित शर्मा के कप्तानी संभालने के बाद एक ऐसा क्रिकेटर भी है जिसे टीम में मौका नहीं मिल सका है और ऐसा लग रहा है कि जल्द ही वो अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर को भी अलविदा कह सकते हैं. पिछले कुछ समय में इस खिलाड़ी की अहमियत इतनी घट गई है कि अगर उसे वापसी का मौका मिलता है तो यह किसी जादू से कम नहीं होगा.
भारत के लिये 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके हैं इशांत शर्मा
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो है इशांत शर्मा, जो कि भारत के लिये 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके हैं लेकिन चयन समिति ने उन्हें भारतीय टीम से पूरी तरह से ड्रॉप कर दिया है. भारतीय टीम के पेस अटैक में मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाजों के साथ ही शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव जैसे गेंदबाजों का विकल्प भी मौजूद है.
ऐसे में चयनकर्ता इशांत शर्मा की वापसी पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. इशांत शर्मा की बात करें तो वो आखिरी बार नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते नजर आये थे, जिसके बाद भारत ने साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला लेकिन इस खिलाड़ी को मौका नहीं दिया. वह पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर खेले गये 3 मैचों में सिर्फ 5 ही विकेट हासिल कर पाये थे और ज्यादा प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे थे.
2016 से नहीं मिली वनडे क्रिकेट में जगह
इशांत घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं जिसके चलते उनकी वापसी की उम्मीदें और कम होती जा रही हैं. इशांत शर्मा भारत के लिये 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलकर 311 अंतर्राष्ट्रीय विकेट हासिल कर चुके हैं. वहीं सीमित ओवर प्रारूप में उनकी जगह बहुत पहले ही खत्म हो चुकी है. इशांत शर्मा ने भारत के लिये 80 वनडे मैच में 115 विकेट हासिल किये और 2016 के बाद से अब तक वापसी नहीं कर सके हैं.
ऐसे में उन्हें संन्यास के मुहाने पर खड़ा खिलाड़ी मानना गलत नहीं होगा. आपको बता दें कि इशांत शर्मा का पिछले कुछ सालों में आईपीएल के दौरान भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है, जिसे देखते हुए वो जल्द ही खेल के हर प्रारूप को अलविदा कह सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- CWG 2022: 10वें दिन भारत ने जीते 5 गोल्ड, जानें 55 मेडल जीतने के बाद पदक तालिका में क्या है हाल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.