PAK vs AUS: पाकिस्तान गई ऑस्ट्रेलियाई टीम के इस खिलाड़ी को मिली धमकी

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सदस्य एस्टन एगर ने शिकायत की थी कि उनकी एक साथी को फोन पर धमकी दी गई है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 28, 2022, 09:12 PM IST
  • कंगारू खिलाड़ी के साथी को फोन पर मिली धमकी
  • PCB ने मैसेज को बताया फर्जी
PAK vs AUS: पाकिस्तान गई ऑस्ट्रेलियाई टीम के इस खिलाड़ी को मिली धमकी

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया की टीम 24 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर गई है. लंबे समय बाद पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई है. इससे पहले न्यूजीलैंड ने मैच शुरू होने चंद सेकंड पहले पूरा दौरा रद्द कर दिया था. 

कंगारू खिलाड़ी के साथी को फोन पर मिली धमकी

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सदस्य एस्टन एगर ने शिकायत की थी कि उनकी एक साथी को फोन पर धमकी दी गई है. हालांकि पीसीबी ने उनके आरोपों का खंडन कर दिया. 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने दावा किया है कि उनके देश के दौरे पर आयी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सदस्य एस्टन एगर की साथी को धमकी भेजी गई थी, लेकिन बोर्ड की जांच के बाद यह ‘विश्वसनीय’ नहीं पायी गयी.  ऑस्ट्रेलिया की टीम 24 साल बाद कड़ी सुरक्षा के बीच पाकिस्तान का दौरा कर रही है. 

बोर्ड से जारी बयान  में कहा गया, ‘‘ पीसीबी को उस सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में पता है. पीसीबी , क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और दोनों देशों की संयुक्त सरकारी सुरक्षा एजेंसियों ने इसकी जांच की है. इस प्रकार की सोशल मीडिया गतिविधि के लिए व्यापक सुरक्षा योजना मौजूद हैं, जिन्हें इस मामले में जोखिम नहीं माना जाता है. इस समय कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी.’’ 

PCB ने मैसेज को बताया फर्जी

सोशल मीडिया पर एगर की साथी मेडेलीन को संदेश भेजा गया था, जिसकी सूचना तुरंत क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और पीसीबी को दी गई. सूत्र ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम की सुरक्षा दल ने भी मामले की जांच की और इसे एक विश्वसनीय खतरा नहीं माना. न्यूजीलैंड ने जब पिछले साल सितंबर में पाकिस्तान का दौरा किया था तो टीम को सोशल मीडिया पर धमकियां दी गईं. टीम अपनी सरकार की सलाह पर  श्रृंखला खेले बिना दौरे को छोड़ वापस लौट गयी थी.

ये भी पढ़ें- जोकोविच को लगा बड़ा झटका, मेदवेदेव ने छीना ताज

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़