IPL में भी रिकॉर्ड के सौदागर हैं विराट कोहली, इस सीजन भी नये कीर्तिमान रचने का मौका

विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने लीग की शुरुआत से लेकर आज तक कभी टीम नहीं बदली है. 

Written by - Adarsh Dixit | Last Updated : Apr 7, 2021, 09:30 PM IST
  • IPL में सबसे ज्यादा रन कोहली के नाम
  • टी-20 में 10000 रन पूरे करने वाले हैं कोहली
IPL में भी रिकॉर्ड के सौदागर हैं विराट कोहली, इस सीजन भी नये कीर्तिमान रचने का मौका

नई दिल्ली: आईपीएल (IPL) के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली अनोखे कीर्तिमान रचने के लिये जाने जाते हैं. उनकी टीम आरसीबी (RCB) भले ही आज तक एक भी खिताब न जीत पाई हो तो लेकिन उनका बल्ला हर सीजन में गरजता है. आईपीएल के 14वें संस्करण में भी विराट कोहली की नजर कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड रचने पर होगी. 

IPL में सबसे ज्यादा रन कोहली के नाम

विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने लीग की शुरुआत से लेकर आज तक कभी टीम नहीं बदली है. कोहली 2008 से रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरू के लिये खेल रहे हैं और 2021 में इसी टीम के लिये खेलेंगे. 

विराट कोहली के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा रन हैं. लोग भले ही रोहित शर्मा को टी-20 और आईपीएल का बेहतरीन बल्लेबाज मानते हों लेकिन रनों के मामले में वे भी विराट से पीछे हैं. 

IPL में सबसे ज्यादा रन

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कोहली के ही नाम है. वह अब तक 192 मैचों में करीब 39 की औसत से 5878 रन बनाए हैं और 5 शानदार शतक जड़े हैं. इसके अलावा उनके नाम 39 अर्धशतक भी हैं. 

कोहली के नाम आईपीएल में 5 शतक हैं जबकि गेल ने 6 बार 100 से अधिक की पारी आईपीएल में खेली हैं. कोहली सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भी गेल को पीछे छोड़ सकते हैं. 

टी-20 में 10000 रन पूरे करने वाले हैं कोहली

कोहली टी20 में 10 हजार रन बनाने से 269 रन दूर हैं. कोहली ने 304 टी20 मैचों में 9731 रन बनाए हैं. उनका औसत 41.94 का है. कोहली टी20 में 10 हजार रन बनाने बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज होंगे.  

दुनिया भर में खेली गई टी-20 लीग को मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम दर्ज है. उन्होंने 416 मैचों में 13 हजार 720 रन बनाए हैं. वहीं, कीरोन पोलार्ड 10 हजार 629 रन बना चुके हैं. पाकिस्तान के शोएब मलिक ने 10 हजार 488 रन बनाए हैं. कोहली इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं.  

ये भी पढ़ें- Delhi Capitals Preview: रिषभ पंत की कप्तानी क्या बना पायेगी दिल्ली को चैंपियन?

200 IPL मैच खेलने वाले तीसरे भारतीय होंगे कोहली

विराट कोहली एक और अद्भुत कीर्तिमान 14वें सीजन में अपने नाम कर सकते हैं. कोहली ने अब तक 192 आईपीएल मैच खेले हैं और इस सीजन में 8 मैच खेलते ही उनके 200 मैच पूरे हो जाएंगे. ऐसा करने वाले वे तीसरे खिलाड़ी होंगे. उनसे पहले रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी ये कीर्तिमान रच चुके हैं. धोनी ने अब तक 204 और रोहित ने 200 मैच खेले हैं. 

कोहली के अलावा इस सीजन में सुरेश रैना के भी 200 मैच पूरे हो जाएंगे. सुरेश रैना ने अब तक 193 मैच खेले हैं.  

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़