अहमदाबाद: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रोमांचक मैच में 1 रन के अंतर से जीत दर्ज करने के बाद विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी एक बार फिर अंक तालिका में पहले पायदान पर काबिज हो गई है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आखिरी गेंद तक गए मुकाबले में तो एक पल विराट को लगा कि मैच उनके हाथ से फिसल गया लेकिन मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करके टीम को जीत दिला दी.
जीत के लिए आखिरी 6 गेंदों में दिल्ली को 14 रन बनाने थे. पिच पर रिषभ पंत और शेमरॉन हेटमायर जैसे दो धाकड़ बल्लेबाज थे. लेकिन सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली तीन गेंद में 2 रन देकर दिल्ली को दबाव में ला दिया. अंतिम तीन गेंद में जीत के लिए 12 रन बनाने को कोशिश सफल नहीं हो सकी और 1 रन के मामूली अंतर से मैच गंवा दिया.
लगा कि हाथ से फिसल गया मैच
पांचवीं जीत दर्ज करने के बाद खुशी से गदगद विराट ने कहा, एक समय तो मुझे लगा कि मैच हाथ से फिसल गया. लेकिन मोहम्मद सिराज ने आखिरी ओवर में हमें विश्वास दिया हम शानदार जीत दर्ज कर सकते हैं. विराट ने आगे कहा, अगर हम फील्डिंग के दौरान चूक नहीं करते तो मैच इतना करीबी नहीं होता.
एबी डिविलयर्स ने एक बार फिर धमाकेदार पारी खेलकर आरसीबी की नैय्या पार लगाई. जब वो बल्लेबाजी करने उतरे तब स्कोर 8.3 ओवर में 60 रन था. इसके बाद एबीडी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को 5 विकेट पर 171 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया.
यह भी पढ़िए: IPL 2021: केन रिचर्डसन की जगह RCB में शामिल हुआ ये तेज गेंदबाज
ओस नहीं होना रहा फायदेमंद
विराट ने इस बारे में कहा, हमने बल्लेबाजी के दौरान विकेट गंवाए लेकिन एबी ने संभाल लिया. वहीं गेंदबाजी के दौरान हेटमायर ने कुछ बड़े शॉट्स खेले नहीं तो मैच अधिकांश समय हमारी पकड़ में था. आज रात पिच पर आंधी की वजह से ओस नहीं थी इसलिए हमें सूखी गेंद के साथ गेंदबाजी का मौका मिला और उसने अंतर पैदा किया.
इस बार गेंदबाजी में भी है गहराई
विराट ने आरसीबी के पास उपलब्ध गेंदबाजी विकल्पों के बारे में बात करते हुए कहा, मैक्सवेल फिलहार गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं. वो हमारे पास सातवें गेंदबाज हैं. हमारी बल्लेबाजी में हमेशा से गहराई रही है लेकिन इस बार हमारे पास गेंदबाजी में भी गहराई हैं.
विराट ने मौजूदा सीजन में टीम की सफलता का श्रेय एबी डिविलियर्स को देते हुए कहा, पूरा श्रेय एबी को जाता है. उन्होंने पिछले पांच महीने में कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेली है लेकिन वो लगातार धमाके कर रहे हैं.
यह भी पढ़िए: IPL: एबी डिविलियर्स ने रचा इतिहास, बने इस मुकाम पर पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.