WPL 2023: मुंबई से फाइनल में हार के बाद भी दिल्ली की शिखा का नहीं टूटा भरोसा, कही ये बड़ी बात

डब्ल्यूपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को करारी शिकस्त दी है. इस फाइनल मुकाबले के बाद दिल्ली कैपिटल्स की शिखा पांडे ने कहा, मुझे यकीन है कि लंबे समय में हमारे पास कई और खिताब होंगे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 27, 2023, 10:57 PM IST
  • डब्ल्यूपीएल के फाइनल में मुंबई दिल्ली को हराया
  • दिल्ली कैपिटल्स की शिखा पांडे ने कही ये बात
WPL 2023: मुंबई से फाइनल में हार के बाद भी दिल्ली की शिखा का नहीं टूटा भरोसा, कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के फाइनल में मुंबई इंडियंस से सात विकेट से हारकर उपविजेता बनने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की तेज गेंदबाज ऑलराउंडर शिखा पांडे का मानना है कि टीम के पास टूर्नामेंट के भविष्य के सीजनों में कई और खिताब जीतने की क्षमता है.

'मुझे यकीन है कि हमारे पास कई और खिताब होंगे'
शिखा के हवाले से सोमवार को फ्रेंचाइजी द्वारा एक विज्ञप्ति में कहा, 'डीसी कैंप में सभी बातचीत सर्वश्रेष्ठ टीम खिलाड़ी होने के आसपास रही है. जिस टीम में सबसे अधिक टीम खिलाड़ी होते हैं, वह आमतौर पर जीतती है. यह इस बार हमारे लिए कारगर नहीं रहा, लेकिन मुझे यकीन है कि हमारे पास कई और खिताब होंगे. हम अगले सीजन में और अधिक प्रयास करेंगे.'

ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए फाइनल में, दिल्ली 79/9 पर गहरे संकट में थी, लेकिन तब शिखा और राधा यादव 27 रन बनाकर नाबाद थीं क्योंकि दोनों ने आखिरी विकेट के लिए 52 रनों की शानदार साझेदारी की और टीम का साथ दिया.

सभी को शिखा पांडे ने किस बात का दिया आश्वासन?
शिखा पांडे ने कहा कि डब्ल्यूपीएल के उद्घाटन सीजन को जीतना शानदार रहा. मैं सभी को आश्वस्त कर सकती हूं कि हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की. उन्होंने मुझे अपने शॉट्स खेलने के लिए भी प्रोत्साहित किया. शिखा ने 132 रनों का बचाव करने से पहले कप्तान मेग लैनिंग ने टीम को जो बताया, उसके बारे में भी बात की, जिसे मुंबई ने तीन गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. उन्होंने हमें खेल का आनंद लेने और अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने के लिए कहा. उन्होंने यह भी कहा कि हम इन चुनौतीपूर्ण क्षणों के लिए क्रिकेट खेलते हैं.

उन्होंने कहा कि मुझे लगा कि जब हमें आखिरी दो ओवरों में 21 रनों का बचाव करना था तो हम इसे कर सकते थे. लेकिन अमेलिया केर ने कुछ अच्छे शॉट खेले और नेट साइवर-ब्रंट ने भी बहुत अच्छी पारी खेली. उन्होंने पहली बार डब्ल्यूपीएल का हिस्सा बनने के अपने अनुभव को संक्षेप में बताया, 'यह मेरे लिए अच्छा टूर्नामेंट था. पिछले डेढ़ साल मेरे लिए चुनौतीपूर्ण रहे हैं. एक बेहतरीन सपोर्ट स्टाफ के साथ काम करना और दिग्गजों के साथ खेलना शानदार रहा. इस टूर्नामेंट और डीसी का मेरे दिल में हमेशा एक विशेष स्थान रहेगा.'

इसे भी पढ़ें- WPL 2023: खिताबी जीत के बाद हरमनप्रीत का बड़ा खुलासा, बताया किस प्लान के तहत दिल्ली को चटाई धूल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़