PM Modi Launches 10 Vande Bharat Trains: भारतीय रेलवे और ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए आज का दिन काफी अच्छा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार को 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई है. ऐसे में देश में कुल स्पेशल ट्रेनों की संख्या 50 से अधिक हो गई और साथ ही 45 राष्ट्रव्यापी मार्गों को कवर करने के लिए नेटवर्क का विस्तार भी किया गया.
वर्तमान में, भारतीय रेलवे 41 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाता है, जो 24 राज्यों और 256 जिलों में ब्रॉड गेज विद्युतीकृत नेटवर्क के माध्यम से राज्यों को जोड़ती है.
रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली-कटरा, मुंबई-अहमदाबाद, दिल्ली-वाराणसी, मैसूरु-चेन्नई, कासरगोड-तिरुवनंतपुरम और नए विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद मार्ग सहित छह मार्गों पर अब दो वंदे भारत ट्रेनें होंगी. ये ट्रेनें मुख्य रूप से विभिन्न राज्यों में विद्युतीकृत ब्रॉड गेज नेटवर्क पर चलती हैं.
लेटेस्ट 10 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की लिस्ट
- लखनऊ-देहरादून
- अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल
- न्यू जलपाईगुड़ी-पटना
- पटना-लखनऊ
- खजुराहो-दिल्ली (निज़ामुद्दीन)
- पुरी-विशाखापत्तनम
- कालाबुरागी-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु
- रांची-वाराणसी
- मैसूरु-डॉ. एमजीआर सेंट्रल (चेन्नई)
- सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम
इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री मोदी ने चार मौजूदा वंदे भारत ट्रेनों का विस्तार किया: यह गोरखपुर-लखनऊ से प्रयागराज, तिरुवनंतपुरम-कासरगोड से मंगलुरु, अहमदाबाद-जामनगर से द्वारका, और अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला से चंडीगढ़ तक किया गया है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.