मोटापा कम करने के लिए सुबह उठने के बाद करें ये काम, दिखेंगे स्लिम

Weight Lose Tips: दुनिया भर के लोग बढ़ते वजन को लेकर काफी परेशान हैं. मोटापे को कम करने के लिए क्या नहीं करते हैं. लेकिन इसके बाद भी वजन घटने की बजाए बढ़ जाता है. ऐसे में आप सुबह के समय इन आदतों को अपनाकर बढ़ते वजन को कंट्रोल कर सकते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 10, 2022, 06:31 AM IST
  • वजन घटाने के लिए करें ये काम
  • लाइफस्टाइल में लगाएं ये बदलाव
मोटापा कम करने के लिए सुबह उठने के बाद करें ये काम, दिखेंगे स्लिम

नई दिल्ली: Weight Lose Tips: आज के समय में दुनिया भर के लोग वजन कम करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. हालांकि इतनी मेहनत के बाद भी कुछ किलो वजन कम करना पाना एक बड़ा लक्ष्य बन जाता है. लेकिन आप अपने वजन को आसानी से कम कर सकते हैं. इसके लिए आपको लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव करने की जरूरत है. सुबह के समय आपकी इन 3 आदतों की वजह से वजन कम हो सकता है. इससे आपको अपने डेली रूटीन में शामिल करना चाहिए. आइए जानते हैं हेल्दी आदतों के बारे में जिससे आपका वजन कुछ ही समय में कम हो जाएगा.

रोजाना 15 मिनट की वॉक करें
फिट और हेल्दी रहने के लिए रोजाना सुबह 15 मिनट वॉक करें. आपकी ये हेल्दी आदत आपको कुछ ही दिनों में स्लिम बना सकती है. वॉक आपको  बूस्ट-अप मिलेगा. स्टडी में बताया गया है कि वॉक फ्रेशनेस आती हैं. ऐसे में आपको रोजाना सुबह वॉक करना चाहिए. सुबह वॉक करने से शरीर का फैट बर्न होता है.

खुद को रखें हाइड्रेट
सुबह उठकर सबसे पहले चाय नहीं बल्कि पानी पीना चाहिए. इससे शरीर का मेटाबॉलिज्म बढ़ता है साथ ही शरीर के विषैले पदार्थ शरीर से बाहर निकलते है. पानी पीने से शरीर की कैलोरी बर्न होती है साथ ही शरीर हाइड्रेट रहता है. पानी पीने से भूख भी कम लगती है जो कि वजन घटाने में मददगार होता है. सुबह के समय आप जीरे या फिर अजवाइन का पानी पी सकते हैं. इससे आपका वजन तेजी से कम होगा.

भीगे हुए बादाम
सुबह के समय आपकी कुछ हेल्दी आदत आपके स्वास्थ्य और वजन दोनों के बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. दिन की शुरुआत करने से पहले अपनी डाइट में नट्स को जरूर शामिल करें. सुबह के समय भीगे हुए बादाम का सेवन करना चाहिए. यह शरीर के मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में मदद करता है जिससे वजन कंट्रोल रहता है. बता दें कि बादाम में प्रोटीन, विटामिन ई और मैग्नीशियम पाया जाता है.

Disclaimer: इस लेख के द्वारा आप तक जानकारी लाने का प्रयास किया है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें.  यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें: आप भी इन फलों को खाते हैं एक साथ, आज ही ये आदत छोड़ें वरना पेट की समस्या से होंगे परेशान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़