Aadhaar Card: एनरोलमेंट स्लिप खो जाने पर कैसे पाएं नया आधार कार्ड

आपने आधार कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई किया है और आपकी एनरोलमेंट स्लिप खो गई है, तो घबराएं नहीं. आप इस प्रक्रिया को अपनाकर अपना आधार कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 3, 2021, 03:06 PM IST
  • जानें कहां से करें एनरोलमेंट नंबर रिट्रीव
  • जाने कैसे बनवाएं आधार Introduer कार्ड
Aadhaar Card: एनरोलमेंट स्लिप खो जाने पर कैसे पाएं नया आधार कार्ड

नई दिल्ली: आधार कार्ड भारत के सभी नागरिकों के लिए बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है. आधार कार्ड नंबर के माध्यम से आप कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं. अगर आपने आधार कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई किया है और आपकी एनरोलमेंट स्लिप खो गई है, तो परेशान मत हों. आप इस प्रक्रिया को अपनाकर नया आधार कार्ड बनवा सकते हैं.

कैसे जानें अपना एनरोलमेंट नंबर (Aadhar Card Enrollment Update)
अगर आपका आधार एनरोलमेंट नंबर खो गया है, तो आप टोल फ्री नंबर 197 पर कॉल करके अपना आधार एनरोलमेंट नंबर जान सकते हैं. अगर आपको इस प्रक्रिया से आधार कार्ड एनरोलमेंट जानने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, तो आप अपने नजदीकी आधार कार्ड सेंटर पर जाकर भी अपना आधार एनरोलमेंट नंबर जान सकते हैं.

आधार एनरोलमेंट नंबर जानने के लिए आपको केंद्र में अपनी बायोमेट्रिक डिटेल्स देनी होंगी, जिसके आधार पर आपका आधार कार्ड नंबर रिट्रीव किया जा सकेगा. आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से भी अपना आधार एनरोलमेंट नंबर रिट्रीव कर सकते हैं.

यह भी पढ़िए: Mahindra XUV300 का नया वर्जन लॉन्च, फरवरी में ये कारें भी भरेंगी रफ्तार!

परिवार के मुखिया के जरिए कैसे बनवाएं आधार कार्ड
अगर आपके पास कोई वैलिड डॉक्यूमेंट नहीं है, तब भी आप अपने परिवार के मुखिया के जरिए अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं. आधार कार्ड बनवाने के लिए सिर्फ आपको अपने परिवार के मुखिया के साथ संबंध को संबोधित करने वाले प्रमाण-पत्र आधार कार्ड सेवा केंद्र में प्रस्तुत करने होंगे. प्रस्तुत किए गए प्रमाण-पत्र में आपके साथ-साथ परिवार के मुखिया का नाम भी होना चाहिए. आप आधार कार्ड बनवाने के लिए परिवार का राशन कार्ड, आर्मी कैंटीन कार्ड, मुखिया का पेंशन कार्ड आदि आधार सेवा केंद्र में प्रस्तुत कर सकते हैं.  

यह भी पढ़िए: IRCTC E-catering App: ट्रेन के सफर में अब सीट पर ही पाएं रेस्टोरेंट का खाना

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़