नई दिल्ली. आधार कार्ड और वोटर आईडी आज के वक्त में हमारे लिए सबसे अहम और जरूरी दस्तावेजों में से एक हैं. लेकिन अब इन दोनों ही दस्तावेजों को एक साथ लिंक करने की प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. दरअसल चुनाव आयोग ने देश भर में वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए अभियान की शुरुआत कर दी है. फिलहाल महाराष्ट्र और झारखंड में वोटर आईडी को आधार से जोड़ने का अभियान चलाया जा रहा है.
स्वैछिक रूप से कर सकते हैं लिंक
बता दें कि, चुनाव आयोग की तरफ से आधार से वोटर आईडी को लिंक कराना पूरी तरह से स्वैछिक रखा गया है. यानी यह पूरी तरह से आपकी मर्जी है कि आप अपने आधार कार्ड को वोटर आईडी से जोड़ना चाहते हैं या नहीं. इसके लिए किसी भी मतदाता को मजबूर नहीं किया जाएगा. चुनाव आयोग ने आधार से वोटर आईडी को जोड़ने के लिए 31 मार्च 2023 तक का समय निर्धारित किया है.
चुनाव कानून संशोधन बिल के जरिए किया जा रहा काम
बता दें कि वोटर आईडी को आधार कार्ड से जोड़ने का यह काम चुनाव कानून संशोधन बिल के जरिए किया जा रहा है. चुनाव आयोग के इस अभियान में वोटर आईडी को आधार से जोड़ने का काम वोटर की पहचान स्थापित करने और इलेक्टोरल रोल में प्रवेश को सत्यापित करने के लिए किया जा रहा है.
लिंक करने से पहले करना होगा रजिस्ट्रेशन
आधार और वोटर आईडी को आपस में लिंक करने से पहले आपको एनवीएसपी पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए आपको वेबसाइट पर जाकर न्यू यूजर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. फिर आपको मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करना होगा. जिसके बाद आपके दिए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. उसे दर्ज करने के बाद आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा. जिसमें आपको अपनी सारी जानकारियां दर्ज करनी होंगी. फिर सबमिट पर क्लिक करते ही आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.
आधार से ऐसे लिंक होगा वोटर आईडी
सबसे पहेल आपको एनएसवीपी पोर्टल के होम पेज पर इलेक्टोरल रोल पर क्लिक करना होगा. फिर अपनी वोटर आईडी की डिटेल या फिर ईपीक नंबर और राज्य बताना होगा. फिर फीड आधार नंबर पर क्लिक करते ही एक नया विंडो ओपन होगा. इसमें आपको अपने आधार नंबर की डिटेल डालनी होगी. इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर या ईमेस पर एक ओटीपी आएगा. इसे दर्ज करते ही आपकी स्क्रीन पर आधार और वोटर आईडी के लिंक होने का नोटिफिकेशन आ जाएगा.
यह भी पढ़ें: ITR Return: 31 जुलाई तक नहीं भरा आईटीआर, तो अब देना होगा 5000 रुपये तक का जुर्माना
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.