Amazon ने ग्राहकों को दिया फैब फोन्स फेस्ट का तोहफा

Amazon ने मोबाइल प्रेमियों के लिए बड़ी सेल की शुरुआत की है. अगर आप भी नए मोबाइल लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 19, 2019, 06:02 PM IST
    • 19 दिसंबर से शुरू की गई है सेल
    • 23 दिसंबर तक चलेगी सेल
Amazon ने ग्राहकों को दिया फैब फोन्स फेस्ट का तोहफा

नई दिल्ली: अमेजन ने 19 दिसंबर से मोबाइल फोन पर बड़ी सेल लगाई है. इस सेल को अमेजन ने फैब फोन्स फेस्ट के नाम से आयोजित किया है, जिसमें कई तरह के स्मार्टफोन्स पर छूट दी जा रही है. यहां तक की डिस्काउंट के साथ ही नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी दे रहे हैं. 

इस सेल में redmi, oneplus, oppo, smsung galaxy के विभिन्न प्रकार के मॉडलों पर ऑफर दी जा रही है. सेल 19 दिसंबर से शुरू की गई है जो 23 दिसंबर तक चलेगी. सेल के दौरान भी एक्सचेंज डिस्काउंट, फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी दिया जा रहा है. साथ ही अगर ग्राहक खरीदारी एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन पर अतिरिक्त 750 रुपये की छूट दी जा रही है.

कोल इंडिया में निकली बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन लिंक पर क्लिक कर जाने पूरी खबर.

Redmi K20 Pro पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ग्राहक इसे 128GB और 256GB वेरिएंट में क्रमश: 24,999 रुपये और 27,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा मोबाइल फोन पर एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है जिसके बदले ग्राहक को 2,000 रुपये का डिस्काउंट और नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन मिल रहा है. वहीं Redmi 7A  पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसे ग्राहक 5,000 रुपये में खरीद सकते हैं. 

दिल्ली के कई इलाकों पर एयरटेल ने नेट पर किया शटडाउन,लिंक पर क्लिक कर जाने पूरी खबर.

Redmi Note 8 Pro  पर ओपन सेल लगाया गया है, साथ ही पहली बार 7,400 रुपये का इतना बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है. 6GB + 64GB वेरिएंट के मोबाइल की बिक्री  14,999 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की बिक्री 15,999 रुपये में किया जा रहा है. यहां तक कि iPhone XR  पर भी सेल दिया जा रहा है जिसे आप महज 45,000 रुपये में खरीद सकते हैं. iphone पर भी नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन ग्राहकों के लिए उपलब्ध है.

ट्रेंडिंग न्यूज़