Salary Hike: नौकरीपेशा लोगों के लिए आई बड़ी खबर, करीब 10% बढ़ जाएगी सैलरी!

Salary Hike: नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छी खबर आई है. एक सर्वे के मुताबिक, भारत में अगले साल सैलरी में औसतन 9.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है. अर्थव्यवस्था में सुधार के बीच यह उम्मीद जताई गई है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 8, 2021, 08:53 PM IST
  • साल 2018 के बाद वेतन में इतनी बढ़ोतरी की उम्मीद जताई गई
  • अर्थव्यवस्था में सुधार के बीच सैलरी के मोर्चे पर आई अच्छी खबर
Salary Hike: नौकरीपेशा लोगों के लिए आई बड़ी खबर, करीब 10% बढ़ जाएगी सैलरी!

Salary Hike: नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छी खबर आई है. एक सर्वे के मुताबिक, भारत में अगले साल सैलरी में औसतन 9.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है. अर्थव्यवस्था में सुधार के बीच यह उम्मीद जताई गई है. साल 2018 के बाद से पहली बार वेतन में इतनी बढ़ोतरी की उम्मीद जताई गई है. कंस्लटेंट फर्म एऑन के मुताबिक, 2018 में 9.5 फीसदी वेतन वृद्धि के आसार जताए गए थे. 

डिजिटल टैलंट की मांग में आई तेजी
कोरोना काल में किए गए सर्वे में बताया गया है कि महामारी के चलते कंपनियों की डिजिटल यात्रा में तेजी आई. डिजिटल की बारीकियों को जानने वाले लोगों की मांग में अभूतपूर्व तेजी आई है. इसके चलते कंपनियों ने सैलरी बजट में बढ़ोतरी की है. 
यह भी पढ़िएः Gold Price: सोने के दाम में भारी गिरावट जारी, रिकॉर्ड कीमत से 9 हजार सस्ता हुआ गोल्ड
1350 कंपनियों में किए गए सर्वे के अनुसार, 2022 में 9.4 प्रतिशत की औसत वेतन वृद्धि की उम्मीद है. इसकी वजह अर्थव्यवस्था में सुधार, उपभोक्ताओं के व्यवहार में परिवर्तन और डिजिटल टैलंट की मांग है. सर्वे में कहा गया है कि साल 2021 में कुशल लोगों की मांग में तेजी रही, जिसके चलते 8.8 प्रतिशत की औसत वेतन वृद्धि हुई, जबकि 7.7 प्रतिशत वेतन वृद्धि का अनुमान जताया गया था. 

इस सेक्टर में होगी 11.2% की बढ़ोतरी
टेक्नॉलजी सेक्टर में सबसे ज्यादा वेतन वृद्धि होने की उम्मीद जताई गई है. 2022 में इस सेक्टर में 11.2 प्रतिशत की औसत वेतन वृद्धि की उम्मीद जताई गई है, जबकि 2021 में इस क्षेत्र में 10.5 प्रतिशत की वेतन वृद्धि हुई थी. आईटी, फार्मा और लाइफ साइंस सेक्टर में भी 9.2 प्रतिशत से 9.6 प्रतिशत औसत वेतन वृद्धि की उम्मीद जताई गई है. पिछले साल वेतन वृद्धि में पिछड़े रियल एस्टेट सेक्टर में भी इस बार अच्छी वेतन वृद्धि होगी. सर्वे के मुताबिक, इस सेक्टर में अगले साल औसतन 8.8 प्रतिशत सैलरी हाइक होने के आसार हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

ट्रेंडिंग न्यूज़